बिग बॉस धीरे धीरे अगले पड़ाव की ओर बढ़ रहा है और इस समय घर में रह रहे सभी सदस्यों की कोशिश लोगों की नजरों में आने की है. इस सीजन के शुरुआत में क्रिकेटर श्रीसंत भले ही थोड़े शांत दिखे थे, लेकिन लोगों को उनसे जो उम्मीद थी, वह उसे पूरा करते दिख रहे हैं. घर में धीरे- धीरे वह अपने उन राज पर से पर्दे उठा रहे हैं, जिसने उनके करियर को बर्बाद करने के साथ ही आईपीएल पर भी सवाल उठा दिए थे.
Aaj hogi khulaase ki raat jab @sreesanth36 batayenge apne zindagi aur cricket career se jude kuch hairatangez raaz. Witness his confessions tonight at 9 PM on pic.twitter.com/AyuhAbawu6
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 26, 2018
बिग बॉस में सोमवार की रात को श्रीसंत खुद पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोपों के बारे में घर वालों को बताएंगे. उनके इस राज को सुनने के लिए घर के सभी सदस्य उन्हें घेरकर बैठे नजर आ रहे हैं.
शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि श्रीसंत अपने राज का खुलासा करते करते फूट फूटकर रोन लगते हैं. श्रीसंत ने कहा कि उन पर 10 लाख रुपए के मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए हैं, जबकि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया और वह निर्दोष हैं. इस बात को बोलते बोलते श्रीसंत रो पड़ते हैं. गौरतलब है 2013 के आईपीएल सीजन में स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के चलते बीसीसीआई ने श्रीसंत पर लाइफ टाइम बैन लगा दिया था.
बिग बॉस के इससे पहले सप्ताह में श्रीसंत ने आईपीएल के पहले सीजन में हरभजन सिंह के साथ हुए थप्पड़ कांड पर भी सफाई थी.2008 में आईपीएल के पहले सीजन में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स इलेवन के बीच हुए मैच के बाद श्रीसंत को हरभजन सिंह ने कथित तौर पर थप्पड़ जड़ दिया था जब वो उसने हाथ मिलाने गए थे. घटना के बाद श्रीसंत फील्ड पर ही रोने लगे थे. इस घटना के बाद हरभजन को आगे के मैचों के लिए बैन कर दिया गया था.
ईडी ने यह कार्रवाई बीकानेर लैंड स्कैम केस में की है
जम्मू में इस स्थिति को काबू में करने के लिए और लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए सेना की मदद ली गई है.
India vs Australia भारतीय टीम 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के साथ दो टी20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी
सबसे ज्यादा हमले दक्षिण कश्मीर में हुए हैं जहां 58 में से 56 सैनिकों की जान गई
ब्रिटेन को इस बात की चिंता है कि सूची में शामिल लोगों के साथ इकोनॉमिक रिश्तों का क्या होगा