भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीति तनाव और बीसीसीआई को अदालत में घसीटने का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का फैसला पाकिस्तान पर भारी पड़ रहा है. बीसीसीआई ने पाकिस्तान में सात अप्रैल आयोजित हो रहे एशिया इमर्जिंग नेशंस कप में टीम ना भेजने का फैसला किया है
पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने बताया भारत अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेज रहा है लिहाजा इस टूर्नामेंट को श्रीलंका या बांग्लादेश शिफ्ट किया जा सकता है
उन्होंने कहा, 'हम इस साल अप्रैल में टूर्नामेंट करवाने को यह सोचकर राजी हुए थे कि सभी देश इसमें भाग लेंगे.'
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी ने दुबई में मीडिया को बताया कि एशिया क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष होने के नाते वह जल्दी ही कोलंबो में एसीसी की बैठक बुलाएंगे. इस बैठक में एशिया इमर्जिंग कप और सितंबर में भारत में होने वाले एशिया कप पर अंतिम फैसला किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि भारत में होने वाले एशिया कप में पाकिस्तान भागीदारी तो कर सकता है लेकिन उसकी कुछ शर्तें होंगी. जाहिर है पाकिस्तान बीसीसीआई को इस मसले पर दबाव में लेके की कोशिश करना चाहता है
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को बीसीसीआई देगी झटका, छिनेगी इस टूर्नामेंट की मेजबानी
2008 में मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत लगातार पाकिस्तान में द्विपक्षीय सीरीज खेलने से इनकार करता रहा है.
सेठी ने यह भी कहा कि कोलकाता में होने वाली आईसीसी बोर्ड मीटिंग में उनका जाना इस बात पर तय करता है कि क्या आईसीसी उनके लिए वीजा का इंतजाम कर सकता है.
इस टूर्नामेंट में एशिया की पांच टेस्ट खेलने वाले देशों की अंडर -23 टीमों और एक एसोसिएट टीम को हिस्सा लेना है. साल 2009 में श्रालंका की टीम पर लाहौर में हुए हमले के बाद से पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट लगभग खत्म हो चुका है . पीसीबी अपने देश में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी के कोशिशों में जुटी हुई है.
(एजेंसी इनपुटके साथ)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.