तीन साल से बीसीसीआई से निलंबित चल रही राजस्थान क्रिकेट ऐसोसिएशन यानी आरसीए के निलंबन की वापसी का राह तो खुल गई है लेकिन यह वापसी आसान नहीं रहने वाली है. बीसीसीआई ने आरसीए की वापसी के लिए बेहद कड़ी शर्तें रखी हैं जिन्हें पूरा करने के बाद ही उसके निलंबन वापस किया जाएगा,
समाचार पत्र द हिंदू की खबर के मुताबिक 11 दिसंबर को होने वाली बोर्ड की स्पेशल जनरल मीटिंग में आरसीए की वापसी पर विचार किया जाएगा. बोर्ड के सदस्यों को बांटे गए सर्कुलर के मुताबिक अगर आरसीए इस बात की अंडरटेकिंग देती है कि आईपीएल के पूर्व कमिश्नर और इसके पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी को कभी भी आरसीए में कोई पद नहीं दिया जाएगा, तभी उसके निलंबन की वापसी संभव हो पाएगी.
यही नहीं बोर्ड ने यह शर्त भी रखी है कि ललित मोदी को ना सिर्फ आरसीए बल्कि इससे जुड़ी किसी भी संस्था में भी कोई पद नहीं दिया जाएगा और अगर उससे जुड़ी किसी संस्था में ललित मोदी की एंट्री होती है तो फिर आरसीए उसे निलंबित कर देगी. बोर्ड की शर्त है कि आरसीए को इन बातों की गारंटी हाइकोर्ट में हलफनामा दायर करके देनी होगी.
इसके अलावा बोर्ड की शर्त है कि आरसीए को बोर्ड के खिलाफ तमाम अदालतों में चल रहे मुकद्मे भी वापस लेने होंगे. मई 2014 में ललित मोदी के आरसीए के अध्यक्ष चुने जाने के बाद से ही बोर्ड ने आरसीए को निलंबित कर दिया है. अब देखना होगा कि आरसीए बोर्ड की इन शर्तों को कबूल करता है या नहीं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.