live
S M L

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान होगी हरमनप्रीत, मंधाना को मिली उप-कप्तानी

तीन मैचों की इस श्रृंखला के लिए स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है

Updated On: Oct 21, 2018 11:24 AM IST

FP Staff

0
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान होगी हरमनप्रीत, मंधाना को मिली उप-कप्तानी

नौ नवंबर से वेस्टइंडीज में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अहम सीरीज खेलने वाली है. बीसीसीआई ने शनिवार को इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा की. बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए हरमनप्रीत कौर को 15 सदस्यीय भारतीय ए टीम का कप्तान नियुक्त किया.

अखिल भारतीय महिला ए चयन समिति ने नौ नवंबर से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए भारत ए महिला टीम में ज्यादातर सीनियर टीम के खिलाड़ियों को चुना है.

तीन मैचों की इस श्रृंखला के लिए स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है जबकि मिताली राज, वेदा कृष्णमूर्ति, एकता बिष्ट, दीप्ति शर्मा जैसी सीनियर टीम के नियमित सदस्यों के अलावा युवा जेमिमा रॉड्रिग्स और तान्या भाटिया को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है.

सीरीज के तीनों मैच 22, 24 और 26 अक्टूबर को मुंबई के बीकेसी परिसर में खेले जाएंगे.

भारत ए महिला टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), मिताली राज, जेमिमा रॉड्रिग्स, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, डी हेमलता, मानसी जोशी, पूजा वस्त्राकर और अरुंधती रेड्डी

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi