सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीसीसआई को चल रही प्रशासकों की समिति यानी सीओए के प्रमुख विनोद राय ने शुक्रवार को कहा कि बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राहुल जौहरी की जेंटर काउंसलिंग के लिए 10 दिनों में एजेंसी की नियुक्ति कर दी जाएगी.
जौहरी पर कथित रूप से यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था जिसके बाद जांच समिति ने उनके लिए लैंगिक जागरूकता कक्षाओं के आयोजन का सुझाव दिया था.
जौहरी को नवंबर में इस मामले में आरोपमुक्त कर दिया गया लेकिन तीन सदस्यीय जांच समिति की सदस्य वीणा गौड़ा ने उनके आचरण को ‘ गैरपेशेवर और अनुचित’ मानते हुए उनके लिए लैंगिक जागरूकता कक्षाओं को जरूरी बताया था। राय ने पीटीआई से कहा , ‘ जांच समिति की सिफारिश के मुताबिक बीसीसीआई की यौन उत्पीड़न रोकथाम समिति (पीओएसएच) की देखरेख में लैंगिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होगा और यह काम बिना किसी देरी के होगा. मैं उम्मीद कर रहा हूं की यह अगले 10 दिनों में शुरू हो जाएगा.’
राय ने यह साफ किया कि जौहरी को ऐसी कक्षाओं में भाग लेने में कोई दिक्कत नहीं है . उन्होंने कहा, ‘ सीईओ लैंगिक जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं. इसमें कोई परेशानी नहीं है.’
सीओए हार्दिक पांड्या और केएल राहुल द्वारा एक टीवी शो पर की गई महिला विरोधी बयानबाजी के मद्देनजर भारतीय टीम के लिए भी ऐसी कक्षाओं का आयोजन करना चाहते थे लेकिन जौहरी के मामले में अभी तक यह कदम नहीं उठाया गया. सीईओ की एक अन्य सदस्य डायना एडुल्जी ने भी राय के कदम का स्वागत किया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.