live
S M L

भारत ने इंग्लैंड के वनडे सीरीज के लिए खिलाफ घोषित की 15 सदस्यीय महिला टीम

भारतीय बोर्ड ने अध्यक्ष एकादश टीम की भी घोषणा की जो सीरीज शुरू होने से पहले 18 फरवरी को अभ्यास मैच खेलेगी

Updated On: Feb 09, 2019 09:54 PM IST

Bhasha

0
भारत ने इंग्लैंड के वनडे सीरीज के लिए खिलाफ घोषित की  15 सदस्यीय महिला टीम

भारत ने मुंबई में 22 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए शनिवार को कप्तान मिताली राज की अगुवाई वाली उस 15 सदस्यीय टीम को बरकरार रखा जो न्यूजीलैंड सीरीज में खेली थी.

बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ तीन मैचों की पेटीएम वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम चुनी है.’

इसके अनुसार, ‘तीन वनडे मौजूदा आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा हैं और ये मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले जाएंगे.’भारत ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी.

भारतीय बोर्ड ने अध्यक्ष एकादश टीम की भी घोषणा की जो सीरीज शुरू होने से पहले 18 फरवरी को अभ्यास मैच खेलेगी. वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम इस प्रकार है

मिताली राज (कप्तान), झूलन गोस्वामी, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोद्रिगेज, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), आर कल्पना (विकेटकीपर), मोना मेशराम, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, शिखा पांडे, मानसी जोशी और पूनम राउत

बोर्ड अध्यक्ष एकादश :

स्मृति मंधाना (कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति, देविका वैद्य, एस मेघना, भारती फूलमाली, कोमल जनजाद, आर कल्पना, प्रिया पूनिया, हरलीन देयोल, रीमालक्ष्मी एक्का, मनाली दक्षिनी, मीनू मनी, तनूजा कंवर

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi