भारत की ऑस्ट्रेलिया में शानदार जीत के बाद फैंस में जश्न का माहौल है. टीम को हर ओर से बधाई संदेश मिल रहे हैं. बीसीसीआई भी भारत की इस ऐतिहासिक जीत से बेहद खुश है और उसने टीम को शुभकामनाएं दी है. बीसीसीआई ने टीम को वर्ल्ड नंबर वन बनने के लिए भी बधाई दी.
बीसीसीआई ने इसके साथ ही टीम के लिए कैश प्राइज की भी घोषणा भी की. बीसीसीआई ने घोषणा की है हर खिलाड़ी को हर मैच खेलने के लिए 15 लाख रुपए दिए जाएंगे वहीं जिस मैच में वह रिजर्व में रहे उन मैच के लिए उन्हें 7.5 लाख रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा टीम के सभी कोच को 15 लाख रुपए दिए जाएंगे. वहीं स्पोर्टिंग स्टाफ को उनकी सैलेरी के बराबर ही बोनस दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें -ऐतिहासिक जीत पर बॉर्डर पार से आई कोहली एंड कंपनी के लिए बधाई!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा और आखिरी टेस्ट भले ही ड्रॉ रहा हो लेकिन भारत ने सीरीज अपने नाम करके इतिहास रच दिया. दुनिया की नंबर एक टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर मात देकर साबित किया कि वह टॉप टीम क्यों हैं.
विराट कोहली की कप्तानी में भारत की यह जीत बेहद अहम है. 71 साल एक महीना और ठीक दस दिन बाद ऐसा मौका आया है जब किसी एशियन टीम ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज अपने नाम की है. वहीं अगर दुनिया की बात करे तो इंग्लैंड (1882-83) , वेस्टइंडीज(1979-80), न्यूजीलैंड (1985-86), साउथ अफ्रीका (2008-09) के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम बन गई है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.