live
S M L

IPL 2019 के साथ महिला क्रिकेट की 'आईपीएल' भी शुरू होगी!

आईपीएल के दौरान ही महिलाओं की तीन टीमों के बीच आयोजित हो सकती है आईपीएल जैसी ही लीग

Updated On: Feb 08, 2019 02:58 PM IST

Bhasha

0
IPL 2019 के साथ महिला क्रिकेट की 'आईपीएल' भी शुरू होगी!

सुप्रीम कोर्ट की बनाई बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति यानी सीओए  इस साल आईपीएल के दौरान महिलाओं के लिये तीन टीमों के टूर्नामेंट के आयोजन पर विचार कर रही है. महिलाओं के लिए आईपीएल जैसा टूर्नामेंट तो अभी संभव नहीं लग रहा क्योंकि बीसीसीआई को निवेशक या टीम के लिये बोली लगाने वाले नहीं मिल रहे है. पिछले साल बीसीसीआई ने दो टीमों के बीच नुमाइशी मैच का आयोजन किया था जिसमें आईपीएल ट्रेलब्लेजर्स की अगुवाई मिताली राज ने और

आईपीएल सुपरनोवास की अगुवाई हरमनप्रीत कौर ने की थी.

बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘ इस बार भी महिलाओं के मैच होंगे. ये मैच आईपीएल के दौरान एक सप्ताह या 10 दिन के होंगे. बीसीसीआई को चुनाव आयोग और गृह मंत्रालय से तारीखों को लेकर मंजूरी मिल जाए, तब कार्यक्रम तय होगा.’ अधिकारी ने कहा कि ये मैच तीन टीमों के ही होंगे.

उन्होंने कहा, ‘ हम तीन ही टीमें उतार सकते हैं जिनकी कमान हरमनप्रीत, स्मृति और मिताली के हाथ में होगी, वे एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे और टॉप दो टीमें फाइनल खेलेंगी. यह सात दिन का टूर्नामेंट हो सकता है.’

अधिकारी ने कहा, ‘ बीसीसीआई टीमें तय करेगी क्योंकि महिला टीमों को खरीदने के लिये कोई आगे नहीं आ रहा. हम कुछ अच्छे प्रायोजकों को जोड़ सकते हैं. फिलहाल बीसीसीआई की खिलाड़ियों को भुगतान करेगा.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi