बिश बैश लीग में मेलबर्न रेनेगड्स ने मेलबर्न स्टार्स को हराकर पहली बार खिताब अपने नाम कर लिया. मेलबर्न के खेले गए फाइनल मुकाबले मे रेनेगड्स ने स्टार्स को 13 रनों से मात दी. कप्तान एरॉन फिंच मुश्किल से मिली इस जीत से बाद में जरूर खुश हुए, लेकिन जब वह अपनी टीम रेनेगड्स के लिए फाइनल में अहम योगदान नहीं दे पाए थे तो गुस्से में खुद पर ही लाल पिले हो गए थे और पवेलियन लौटते हुए उन्होंने अपना पूरा गुस्सा निकाला. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Aaron Finch going berserk on a chair paired with a famous tune #BBLFinal pic.twitter.com/WfeFWrloC1
— corbpie (@corbpie) February 17, 2019
पहले बल्लेबाजी करते हुए रेनेगड्स ने पांच विकेट पर 145 रन बनाए, जिसके जवाब में स्टार्स निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 132 रन ही बना सकी थी. रेनेगड्स के कप्तान फिंच सिर्फ 13 रन ही बना सके. छठे ओवर की आखिरी गेंद पर कैमरन व्हाइट से सीधा शॉट खेला और गेंद सीधे गेंदबाज के हाथ के लगते हुए विकेट पर जा लगी. जहां दूसरे छोर से फिंच सिंगल के लिए क्रीज पर बाहर चुके थे.
A Bucket Moment to end all Bucket Moments as Finch is run out off Bird's boot!#BBLFinal | @KFCAustralia pic.twitter.com/ewI4i9WTZE
— KFC Big Bash League (@BBL) February 17, 2019
उन्होंने वापस लौटने की कोशिश की, लेकिन उससे पहले ही गेंद विकेट पर लग चुकी थी और फिंच रन आउट हो गए. इस तरह से रन आउट होने पर फिंच गुस्से में आ गए और पवेलियन लौटते समय रखी कुर्सी को उन्होंने अपने बल्ले से मारकर तोड़ डाला.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.