live
S M L

दुनिया के सबसे तेज ऑल राउंडर बन गए हैं शाकिब अल हसन

बांग्लादेशी कप्तान ने इंग्लैंड के ऑल राउंडर इयान बॉथन का रिकॉर्ड किया चकनाचूर

Updated On: Nov 24, 2018 05:29 PM IST

FP Staff

0
दुनिया के सबसे तेज ऑल राउंडर बन गए हैं  शाकिब अल हसन

चिटगांव टेस्ट में मेजबान बांग्लादेश ने जहां वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में 64 रन देकर इस टीम के खिलाफ पहली बार घरेलू धरती पर टेस्ट जीत का स्वाद चखा है वहीं इसके कप्तान शाकिब अल हसन ने भी एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया जिसे बड़े बड़े दिग्गज खिलाड़ी भी हासिल नहीं कर सके हैं.

शाकिब अल हसन अब क्रिकेट के इतिहास में ऐसे ऑलराउंडर्स में शुमार हो गए हैं जिनके नाम 3000 रन और 200 विकेट्स दर्ज हैं. इस रिकॉर्ड में खास बात यह है कि शाकिब ने यह मुकाम हासिल करने में सबसे कम टेस्ट खेले हैं.

शाकिब ने यह अनोखा ‘डबल’ 54 टेस्ट मैचों में पूरा कर इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी इयान बॉथम का रिकार्ड तोड़ा है. बॉथम ने 55 मैचों में इस उपलब्धि को हासिल किया था.

 

 

इसके दोनों खिलाड़ियों के अलावा क्रिस क्रेन्स (58), एंड्र्यू फ्लिंटाफ (69) और कपिल देव (73) इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं.

 

शाकिब अल हसन इससे पहले अंगुली की चोट के चलते खेल के मैदान से बाहर थे. उन्हें यह चोट एशिया कप के दौरान लगी थी. शाकिब ने इसी सीरीज के जरिए ही वापसी की है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi