बांग्लादेश के बल्लेबाज शब्बीर रहमान को अपने गलत व्यवहार के चलते सजा सुनाई गई है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शब्बीर के साथ आने वाले छह महीनों के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अनुबंध खत्म कर दिया है. बांग्लादेशी खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय अनुबंध एक जनवरी 2018 से प्रभावी होना था.
बीसीबी के केंद्रीय करार में शब्बीर बी श्रेणी में आते थे. सोमवार को अनुशासन समिति की बैठक के बाद बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने शब्बीर के खिलाफ यह फैसला सुनाया. वह बांग्लादेश के पहले ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस तरह की सजा दी गई है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि इस 26 वर्षीय खिलाड़ी पर घरेलू मैचों से 6 महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. वेबसाइट क्रिकइंफो के मुताबिक शब्बीर पर 20 लाख टका का जुर्माना भी लगाया गया है.
इस युवा प्रशंसक ने अपने घरेलू शहर राजशाही में 21 दिसंबर को प्रथम श्रेणी राष्ट्रीय क्रिकेट लीग मैच के दौरान शब्बीर पर ताने कसे थे. पारी समाप्त होने के बाद मध्यक्रम का यह बल्लेबाज साइटस्क्रीन के पीछे गया और उसने लड़के को पीटा. जब शब्बीर को सुनवाई के लिए बुलाया गया तो उन्होंने मैच रेफरी के साथ भी बहस की थी. शब्बीर ने अपनी गलती मानते हुए सजा के लिए निजी सहमत दे दी है
घायल युवक की पहचान अजीत पिता शिवशंकर 20 साल के रूप में हुई है. उसे गंभीर हालत में सिवनी मालवा अस्पताल में भर्ती कराया गया
इस तीसरे गठबंधन का भी एक ही नारा है 'मोदी हटाओ' यानी मुद्दा वही जो यूपीए का है
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
आलिया भट्ट की नकल करते रणबीर कपूर लगते हैं बेहद क्यूट