live
S M L

स्मिथ और वॉर्नर के इंटरव्‍यू पर ऑस्‍ट्रेलियाई कोच ने खुद को बताया टेलीविजन सीरियल का निर्देशक

लैंगर ने कहा कि उन इंटरव्‍यू को अलग अलग नजरिए से देख सकते हैं

Updated On: Dec 31, 2018 08:42 PM IST

Bhasha

0
स्मिथ और वॉर्नर के इंटरव्‍यू पर ऑस्‍ट्रेलियाई कोच ने खुद को बताया टेलीविजन सीरियल का निर्देशक

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने प्रतिबंधित क्रिकेटर स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के भविष्य पर पिछले एक सप्ताह से छिड़ी बहस के बारे में पूछे जाने पर कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे मैं किसी टेलीविजन सीरियल का निर्देशक हूं. कैमरन बेनक्रॉफ्ट और स्टीव स्मिथ दोनों ने हाल में दिए एक इंटरव्‍यू में स्पष्ट किया कि पूर्व उप कप्तान वार्नर ने केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण की योजना शुरू की थी. लैंगर ने मीडिया से कहा कि ऐसा लग रहा जैसे यह किसी टेलीविजन सीरियल का हिस्सा हो. मुझे लग रहा कि मैं इसका निर्देशक हूं. दोनों खिलाड़ियों के इंटरव्‍यू के बारे में पूछे जाने पर लैंगर ने कहा कि यह कोचिंग का हिस्सा है, यह मानव प्रबंधन है, लोगों को देखना और उनका ध्यान रखना. पिछले सप्ताह उससे एक बार फिर से ध्यान बंटा था. आप उन इंटरव्‍यू को अलग- अलग नजरिए से देख सकते हैं.

लैंगर के अलावा टेस्ट कप्तान टिम पेन और सीमित ओवरों के कप्तान एरोन फिंच ने इस ओर पहले ही इशारा किया कि स्मिथ और वार्नर जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए सही राह पर हैं.कुछ  समय पहले बॉल स्‍टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमनरन बेनक्रॉफ्ट में फॉक्‍स क्रिकेट में एडम गिलक्रिस्‍ट को दिए इंटरव्‍यू में बॉल टेंपरिंग वाले मामले पर खुलकर बात की थी. जहां स्मिथ ने इसका जिम्‍मेदार जेम्‍स सदरलैंड  और पैट होवार्ड को ठहराया था

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi