बॉल टेंपरिंग के बाद मुश्किल मे में फंसे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बदलाव की प्रक्रिया अब पूरी हो गई हैं. अनुभवी क्रिकेट प्रशासक अर्ल एडिंग्स को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया यानी सीए का नया चेयरमेन नियुक्त किया गया है. एक रिस्क मैनेजमेंट कंपनी के डायरेक्टर अर्ल एडिंग्स को डिप्टी चेयरमेन और अंतरिम चयरमेन के पद से प्रमोट करके फुट टाइम चेयरमेन बनाया गया है.
सीए के चेयरमेन डेविड पीवर के इस्तीफा देने के बाद से एडिंग्स कार्यवाहक चेयरमेन का काम देख रहे थे. नई जिम्मेदारी मिलने पर एडिंग्स का कहना था कि वह इसे पाकर सम्मानित महसूस कर रहे है और क्रिकट के खेल को मजबूत बनाने के लिए जुटे रहेंगे.
इसी साल मार्च में साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हुई बॉल टेंपरिंग की घटना के बाद ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट में भूचाल आ गया था. पहले कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेनिड वॉर्नर की टीम से छुट्टी होकर उनपर 12-12 महीने की पाबंदी लगी. लेकिन बात यहीं तक नहीं रुकी. कोच डैरेन लीमन का इस्तीफा हुआ और उसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड को भी इस्तीफा देना पड़ा.
इसके बाद जब एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट में दावा किया गया कि सीए की ओर से हर हाल में जीत के लिए खिलाड़ियों पर दबाव बनाने की नीति के तहत ही खिलाड़ी बॉल टेंपरिंग जैसी हरकत करने को मजबूर हुए को फिर चेयरमेन डविड पीवर को भी इस्तीफा देना पड़ा.
अर्ल एडिंग्स को नया चेयरमेन नियुक्त किए जाने के बाद अब बॉल टेंपरिंग क घटना के बाद से सीए में बदलाव का राउंड पूरा हो गया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.