हाल ही में भारतीयटीम के कप्तान विराट कोहली को चुनौती देने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस अब अपने बयान से पलट गए हैं. कमिंस ने अब यू टर्न लेते हुए कहा है कि कोहली को उन्होंने निशाना नहीं बनाया था बल्कि वह तो उनकी तारीफ कर रहे थे.
कमिंस के हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था, ‘ मेरी साहसिक और बेबाक भविष्यवाणी है, मुझे लगता है कि जब विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आएंगे तो एक भी शतक नहीं लगा पाएंगे. विराट कोहली शतक और हम उन्हें यहां हराएंगे.’ क्रिकेट की दुनिया में इसे कमिंस की कोहली को चुनौती के तौर पर देखा गया.
कमिंस ने कहा, ‘कोहली पर मेरे बयान पर मिली प्रतिक्रिया से मैं आश्चर्यचकित हूं.’
क्रिकेट डाट काम एयू को दिये पर छपे बयान में कमिंस ने साफ किया, ‘ मेरे बयान को जिस तरह पेश किया गया, मैंने बिल्कुल उसका उल्टा बोलने की कोशिश कर रहा था. मैं उनकी सराहना करने की प्रयास कर रहा था. मैं कहना चाह रहा था कि यह मेरी ख्वाहिश है कि कोहली आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शतक नहीं बना पाएं.’
उन्होंने कहा, ‘कोहली टीम के अहम खिलाड़ी और शानदार बल्लेबाज है, अगर वह रन नहीं बनाएंगे तो यह हमें जीत दर्ज करने में मदद मिलेगी. मैंने ऐसा कभी नहीं कहा कि वह अच्छे खिलाड़ी नहीं हैं.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
दिल्ली के वेस्ट टू वंडर पार्क के उद्घाटन के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि पुलवामा घटना के बाद ऐसा मूड अभी भी नहीं है कि कोई भी उत्साह के साथ किसी भी कार्यक्रम में भाग ले सकता है
1989 में सूरज बड़जात्या ने फिल्म- मैंने प्यार किया बनाई. इसी फिल्म ने सुपरस्टार सलमान खान को भी नया जन्म दिया
पुलवामा टेरर अटैक में शहीद हुए जवानों के परिजनों की मदद के लिए बॉलीवुड के कई सितारे सामने आए हैं
वहीं भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने कहा कि वे अभी भी मामले के समाधान की तलाश में हैं
प्रधानमंत्री यहां ‘सोल पीस प्राइज’ भी ग्रहण करेंगे. इस पुरस्कार की घोषणा पिछले वर्ष अक्टूबर में सोल पीस प्राइज फाउंडेशन ने की थी