भारतीय कप्तान विराट कोहली इस वक्त कामयाबी के घोड़े पर सवार है. ऑस्ट्रेलिया में वह भारत के लिए टेस्ट सीरीज और बाइलेटलर सीरीज जीतने वाले पहले कप्तान हैं. अपनी इस कामयाबी के बाद वह शनिवार को मेलबर्न में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन को देखने पहुंचे. साथ में उनकी पत्नी और फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं.
इस दौरान इस कोहली-अनुष्का ने टेनिस के किंग कहे जाने वाले खिलाड़ी रोजर फेडरर से मुलाकात की. इन तीनों की तस्वीर भी कोहली ने शेयर की जिसे खूब वाहवाही भी मिली फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ कि यह तस्वीर इंटरनेट पर ट्रोल होने लगी.
इस तस्वीर के इंटरनेट पर ट्रोल होने की वजह बनीं अनुष्क शर्मा. हालांकि इसमें अनुष्का का कोई कसूर नहीं था. दरअसल जिस तस्वीर को कोहली ने शेयर करके वाहवाही बटोरी थी उसी तस्वीर को ऑस्ट्रेलियन ओपन के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया गया. यहां तक तो बात ठीक थी लेकिन जिस कैप्शन के साथ इस तस्वीर को शेयर किया गया वह खेल प्रेमियों को अखर गई.
Three legends, one photo @imVkohli x @rogerfederer x @AnushkaSharma #AusOpen pic.twitter.com/25D0rRdlZP
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 19, 2019
दरअसल ऑस्ट्रेलियन ओपन की ओर से इस तस्वीर के साथ लिखा गया था- ‘थ्री लीजेंड्स, वन फोटो’ यानी एक ही तस्वीर में तीन लीजेंड्स. बस यही बात लोगों को अखर गई. सवाल उठने लगे कि फेडरर और कोहली की मौजूदगी में अनुष्का शर्मा को भी लीजेंड कैसे कहा जा सकता था. सवाल यह भी उठा कि किया कोई बॉलीवुड अभिनेत्री लीजेंड्स की कैटेगरी आ सकती है?
You did a lengen....wait for it...dary mistake in the caption there !
— The-Lying-Lama (@KyaUkhaadLega) January 19, 2019
First of all, We Indians demand an unconditional apology from you for calling Bollywood actress Anushka Sharma A Legend .That too you called her Legend along with @rogerfederer . Apologize. #legend #AusOpen #Anushkalegend
— Vishal (@jain_vvp) January 19, 2019
बहरहाल इस बात पर बहस जारी है और देखना होगा कि ऑस्ट्रेलियन ओपन की ओर से इस बात पर कोई जवाब आता है या नहीं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.