live
S M L

Australia vs South Africa, Only T20I : दक्षिण अफ्रीका ने वर्षा बाधित मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया

भारी बारिश के कारण मैच समय पर शुरू नहीं हो गया और इसे घटाकर 10 ओवर प्रति टीम का कर दिया गया

Updated On: Nov 17, 2018 07:22 PM IST

FP Staff

0
Australia vs South Africa, Only T20I : दक्षिण अफ्रीका ने वर्षा बाधित मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया

तेज गेंदबाज क्रिस मॉरिस के दो विकेट की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने वर्षा बाधित टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हरा दिया. भारी बारिश के कारण मैच समय पर शुरू नहीं हो गया और इसे घटाकर 10 ओवर प्रति टीम का कर दिया गया. दक्षिण अफ्रीका ने 10 ओवर में छह विकेट पर 108 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम सात विकेट पर 87 रन ही बना सकी.

मॉरिस ने डीआर्सी शार्ट (0) के रूप में ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में क्रिस लिन (14) को भी पवेलियन भेजा. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो ओवर के बाद एक विकेट पर 21 रन था जो बाद में छह विकेट पर 60 और सातवें ओवर में आठ विकेट हो गया. ग्लेन मैक्सवेल ने सर्वाधिक 23 गेंद में 38 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम पावरप्ले में तीन विकेट खोकर 27 रन ही बना सकी जबकि दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट खोकर 42 रन बनाए.

इससे पहले एंड्रयू टाय और नाथन काल्टर नाइल ने दो-दो विकेट लिए जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम छह विकेट पर 108 रन ही बना सकी. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 16 गेंद में 22 रन बनाए जबकि फाफ डु प्लेसी ने 15 गेंद में 27 रन जोड़े.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi