live
S M L

Aus vs SA: डेविड मिलर के दम पर जीती साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया हारी लगातार पांचवीं सीरीज

साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो डेविड मिलर रहे, जिन्होंने मिडिल ऑर्डर में आकर 108 गेंदों में 139 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली

Updated On: Nov 11, 2018 06:00 PM IST

FP Staff

0
Aus vs SA: डेविड मिलर के दम पर जीती साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया हारी लगातार पांचवीं सीरीज

जब से स्टीवन स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर बैन के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर हुए हैं, तभी से कंगारू टीम की हालत खराब हो गई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार का मुंह देखना पड़ा. होबार्ट में खेले गए तीसरे वनडे मैच को मेजबान टीम ने 40 रनों से गंवा दिया और इसी के साथ उनके हाथ से सीरीज भी निकल गई. होबार्ट में जीत हासिल करते ही साउथ अफ्रीकी टीम ने 2-1 से वनडे सीरीज भी अपने नाम कर ली.

होबार्ट में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 320 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 9 विकेट पर 280 रन ही बना सकी और 40 रनों से मैच गंवा बैठी. साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो डेविड मिलर रहे, जिन्होंने मिडिल ऑर्डर में आकर 108 गेंदों में 139 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. कप्तान फाफ डुप्लेसी ने भी 125 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 252 रनों की साझेदारी हुई, जो कि चौथे विकेट की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी अच्छी रही जिन्होंने 57 रन देकर दो विकेट चटकाए. अभी दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. दक्षिण अफ्रीका ने शुरूआती वनडे छह विकेट से जीता था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सात मैच में हार की लय को तोड़ते हुए दूसरा वनडे सात रन से अपने नाम किया था.

दक्षिण अफ्रीका की टीम 2009 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में पहली वनडे सीरीज अपने नाम करने की कोशिश में जुटी है जबकि घरेलू टीम भारत के पूर्ण दौरे पर आने से पहले लय हासिल करने का प्रयास कर रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi