ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच के लिए स्पिनर एश्टन एगर और स्टीफन ओ कीफे को 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. दोनों देशों के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में तीन जनवरी से शुरू होगा.
ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर हुए दूसरे टेस्ट मैच में शुक्रवार को पाकिस्तान को पारी और 18 रनों के अंतर से हराते हुए सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है.
टीम के मुख्य कोच डैरेन लेहमन ने कहा ‘हम विकेट देखकर ही टीम में स्पिन गेंदबाजों को शामिल करने का फैसला लेंगे’.
उन्होंने कहा, ‘नेथन लॉयन ने शानदार गेंदबाजी की और ऐसा कोई कारण नहीं है कि वह सिडनी में न खेलें. हम चाहते हैं कि बाएं हाथ का गेंदबाज उनके सभी दाएं हाथ के बल्लेबाजों के विकेट ले.’
कोच ने कहा, ‘एगर ने शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में शतक लगाया था. उन्होंने अपने पदार्पण मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी. उनके पास हरफनमौला खिलाड़ी बनने की काबिलियत है.’
टीम : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर (उप-कप्तान), एश्टन एगर, जैक्सन बर्ड, हिल्टन कार्टराइट, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोस हाजलेवुड, उस्मान ख्वाजा, नेथन लॉयन, स्टीव ओ कीफे, मैथ्यू रेनशॉ, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर).
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.