बीसीसीआई अभी तक यह तय नहीं कर पाई है आईपीएल 2019 कहां खेला जाएगा. 2019 में देश में लोकसभा चुनाव हैं, ऐसे में आईपीएल को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है. लीग का शेड्यूल अभी रिलीज नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि टूर्नामेंट 29 मार्च से 24 मई तक चलेगा. लेकिन इस बात को लेकर अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं मिल पाया है. हालांकि नीलामी की तरीखों के बारे में खबरें आनी शुरू हो चुकी हैं.
मुंबई मिरर के मुताबिक आईपीएल 2019 के लिए नीलामी जयपुर में 17 और 18 दिसंबर को होगी. यह जानकारी हाल ही में सभी फ्रेंचाइजियों को दी गई है. वैसे कई फ्रेंचाइजी नीलामी की तारीख और वेन्यू से खुश नहीं हैं. बेंगलुरु पिछले 11 सीजनों में नीलामी का वेन्यू रहा है. खासतौर पर फ्रेंचाइजी के मालिक नीलामी की तारीख से खुश नहीं हैं क्योंकि भारत में 2019 चुनाव होने की वजह से बीसीसीआई को अभी तय करना बाकी है कि आईपीएल कहां आयोजित किया जाएगा.
2014 आईपीएल के दौरान भारत में आम चुनाव हुए थे और उस दौरान टूर्नामेंट का कुछ भाग यूएई में आयोजित किया गया था. वहीं, 2009 में पूरा टूर्नामेंट ही द. अफ्रीका में आयोजित किया गया था. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बोर्ड ने पहले से ही बीसीसीआई को सूचित कर दिया है कि उनके खिलाड़ी एक मई के बाद उपलब्ध नहीं होंगे. यह फैसला वर्ल्ड कप को देखते हुए लिया गया है जो 31 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहा है. उसके पहले टीमें ट्रेनिंग कैंप में शामिल होंगी. वैसे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी लीग के अंत तक उपलब्ध रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक द. अफ्रीकी टीम 12 मई को टूर्नामेंट छोड़ेगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.