हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
शीर्ष खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन शनिवार को चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के समीफाइनल में उलटफेर का शिकार हो गए. प्रजनेश को विंबलडन और फ्रेंच ओपन में पूर्व जूनियर युगल विजेता ऑस्ट्रेलिया के गैर वरीय एंड्रयू हैरिस ने 6-4, 3-6, 6-0 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया. इसी के साथ टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई. प्रजनेश के अलावा शशिकुमार मुकुंद भी दूसरे सेमीफाइन में हार गए. मुकुंद को दूसरी वरीयता प्राप्त कोरेन्टिन मोटेट ने 6-3, 4-6, 2-6 से हराया.
पिछले तीन राउंड में सीधे सेटों में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले प्रजनेश हैरिस के सामने अपनी लय में नहीं दिखे. हैरिस ने बेहतरीन रिटर्न से प्रजनेश पर दबाव बनाए रखा. मुकाबले में हैरिस ने शानदार ग्राउंडस्ट्रोक लगाए और प्रजनेश की गलतियों का फायउा उठाया. हालांकि जब मुकाबाल शुरु हुआ था तो पहले सेट के शुरुआती चार गेम में दोनों के बीच टक्कर रही, लेकिन हैरिस ने पांचवां गेम अपने नाम करने पहले सेट में बढ़त हासिल कर ली और इस बढ़त को बनाए रखा. पहले सेट में प्रजनेश दो और गेम जीतकर संघर्ष दिखाया था, लेकिन हैरिय के दबाव से इस सेट में बाहर नहीं निकल पाए. मुकाबले का दूसर सेट प्रजनेश ने अपने नाम करके वापसी तो की, लेकिन तीसरे सेट में प्रजनेश ने आसान सा बाहर जाता हुआ फॉरहैंड शॉट लगाया, जिसका फायदा हैरिस को मिला और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. तीसरे सेट में भारत का यह स्टार खिलाड़ी अपनी लय में बरकरार नहीं रख पाया और गलती पर गलती की.