एक वक्त था जब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने उस वक्त के नए बल्लेबाज इंजमाम उल हक की तुलना भारत के सचिन तेंदुलकर के साथ की थी. उस तुलना के कई साल बाद पाकिस्तान के एक और पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने अब अपने देश के बल्लेबाज शोएब मलिक की तुलना भारत के धुरंधर खिलाड़ी एमएस धोनी से कर दी है.
भारतीय फैंस को भले ही तुलना पर ऐतराज हो लेकिन वसीम अकरम ने इस तुलना की एक बड़ी वजह बताई है और वह वजह है एशिया कप में शुक्रवार को खेला गया मुकाबला. सुपर फोर के इस मुकाबले में एक वक्त कमजोर मानी जाने वाली टीम अफगानिस्तान की टीम मजबूत पाकिस्तान को मात देने मुकाम पर पहुंच गई थी लेकिन शोएब मलिक ने क्रीज पर मोजूद रहकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की.
अकरम ने इसी जीत के बाद ट्वीट करके उनकी तुलना धोनी से कर दी है.
Experience has no substitute... Shoaib Malik proved it against a spirited Afghanistan .Did a Dhoni like finish ... when Malik faced a bowler, he had no expression on his face and that frustrates a bowler becos he doesn’t know what to expect... wonderful knock @realshoaibmalik
— Wasim Akram (@wasimakramlive) September 22, 2018
अकरम ने लिखा है, ‘ अनुभव का कोई विकल्प नहीं होता. शोएब मलिक ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है. यह धोनी की तरह का फिनिश था. जब शोएब एक बॉलर का सामना करते हैं तो उनके चेहरे पर कोई बाव नहीं होता. यह किसी भी गेंदबाज को परेशान कर सकता है क्योंकि उसे कोई आयडिया ही नहीं लग पाता कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है.’
बहरहाल शोएब मलिक की असली परीक्षा को रविवार को टीम इंडिया के साथ मुकाबले में होगी जहां सामने एमएस धोनी भी होंगे. देखना होगा इस मुकाबले में वह वसीम अकरम का इस तुलना पर कितने खरे उतर पाते हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.