live
S M L

Asia Cup 2018: पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए जरूरी होगा रोहित का 'किस्मत कनेक्शन'

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने सुझाया जीत का फॉर्मूला

Updated On: Sep 18, 2018 11:37 AM IST

FP Staff

0
Asia Cup 2018: पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए जरूरी होगा रोहित का 'किस्मत कनेक्शन'

एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला मंगलवार को हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ है लेकिन उसके अगले ही दिन भारत को आर्च राइवल पाकिस्तान के साथ भिड़ना है. पिछले साल इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होगीं और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर की मानें तो विराट कोहली के बिना एशिया कप में पहुंची टीम इंडिया को इस मुकाबले में जीत के लिए किस्मत के साथ की जरूरत भी पड़ सकती है.

गावस्कर ने टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखे अपने कॉलम में भारत के लगातर दो मुकाबले आयोजित कराए जाने पर सवाल उठाया है. उनका कहना है कि भारत को लगातार दो दिन में दो मुकाबले खिलाने समझ से परे है. साथ ही उन्होंने इस हालात से निपटने क एक उपाय भी बताया है. उन्होंने लिखा है कि  भारत के लिए पाकिस्तान के अहम मुकाबले से पहले अपने खिलाड़ियों को थकान से बचा कर तरोताजा रखने की बस एक ही सूरत है कि वह हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मुकाबले को जल्दी से जल्दी खत्म करे. इसके लिए जरूरी होगा कि भारत टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करके जल्द ही विरोधी टीम को निपटा कर टारगेट हासिल करे.

विराट कोहली तो अक्सर टॉस हार जाते हैं ऐसे में देखना होगा कि रोहित शर्मा की किस्मत उनका साथ देती है या नहीं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi