यूं तो भारतीय टीम मंगलवार से एशिया कप अपने अभियान का आगाज कमजोर हॉन्गकॉन्ग के साथ करेगी लेकिन उसका असल मुकाबला तो पाकिस्तान के साथ अगले ही दिन यानी बुधवार को होना है. भारत पाकिस्तान के मुकाबले से पहले ही पांच बार की चैंपियन श्रीलंका की टीम अपने लगातार दो मुकाबले हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.
यानी अब खिताब के लिए भारत के अलावा सबसे मजूबत दावेदारों में पाकिस्तान ही है और बाकीलोग भले ही भारत को पास्तान से मजूबूत माने लेकिन पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि पासिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट को जीतने का माद्दा रखती है. संजय मांजरेकर का मानना है कि भारत वर्तमान एशिया कप में एक दावेदार है लेकिन उन्होंने पाकिस्तान को खिताब का प्रबल दावेदार करार किया क्योंकि वह संयुक्त अरब अमीरात में लगातार खेलता रहा है.
मांजरेकर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत की तुलना में पाकिस्तान खिताब का प्रबल दावेदार है क्योंकि वे पिछले कुछ समय से वहां की परिस्थितियों में खेल रहे हैं और उनकी टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है.’ उन्होंने कहा, ‘भारत ने विराट कोहली को आराम दिया है जिससे टीम की ताकत घटी है.’
मांजरेकर से पूछा गया कि क्या कोहली की अनुपस्थिति में क्या भारत खिताब का प्रबल दावेदार है, उन्होंने कहा, ‘भारत निश्चित तौर पर एक दावेदार है लेकिन अगर आप प्रमुख दावेदार की बात करते हैं कि किस टीम को सबसे मजबूत करार दिया जा सकता है तो फिर यह पाकिस्तान है क्योंकि यह ध्यान में रखना होगा कि टूर्नामेंट कहां खेला जा रहा है.’
(इनपुट - PTI)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.