live
S M L

Asia Cup 2018 : कोहली की गैरमौजूदगी में धोनी से प्रेरणा और मार्गदर्शन ले रहे हैं रायुडू

अभी भारत का मध्यक्रम तय नहीं है और ऐसे में रायुडू जैसे खिलाड़ियों के लिए टीम में अपनी जगह पक्की करने का बेहतरीन मौका है  

Updated On: Sep 16, 2018 07:13 PM IST

Bhasha

0
Asia Cup 2018 : कोहली की गैरमौजूदगी में धोनी से प्रेरणा और मार्गदर्शन ले रहे हैं रायुडू

बल्लेबाज अंबाती रायुडू की नजरें प्रेरणा और मार्गदर्शन के लिए सदाबहार महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी हैं, जबकि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम दुबई में एशिया कप की तैयारी कर रही है. भारतीय टीम कोहली के बिना यूएई पहुंची है जिन्हें काम के अधिक बोझ के कारण चयनकर्ताओं ने आराम दिया है.

भारत को टूर्नामेंट का अपना पहला मैच 18 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ खेलना है, जबकि इसके एक दिन बाद टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी.

रायुडू ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘बेशक उनकी (कोहली की) बड़ी कमी खलेगी और उनका नहीं होना टीम के लिए नुकसान है. हालांकि इसके बावजूद हमारी टीम में इतने स्तरीय खिलाड़ी हैं कि हम जीत दर्ज कर सकें. वह (धोनी) भारतीय कप्तान रहे हैं और हमेशा टीम के प्रत्येक सदस्य की मदद करते रहे हैं. इस सत्र में मैं किस तरह उबरा उसमें उन्होंने (धोनी ने) मेरी काफी मदद की.

रायुडू के लिए यह खुद को दिखाने का मौका

विश्व कप में अब जब एक साल से भी कम का समय बचा है तब भारत का मध्यक्रम तय नहीं है और ऐसे में रायुडू जैसे खिलाड़ियों के लिए टीम में अपनी जगह पक्की करने का बेहतरीन मौका है. उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने अब तक इस बारे में नहीं सोचा है और ना ही इसे प्रतिस्पर्धा के तौर पर देख रहा हूं. यह खुद को दिखाने का मौका है और इन चीजों के बारे में सोचकर मैं अपने खेल पर अधिक दबाव नहीं बनाना चाहता.’

कोई विश्व कप के बारे में नहीं सोच रहा 

चोट के कारण लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे 32 साल के रायुडू ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कोई असल में विश्व कप के बारे में सोच रहा है. हम एशिया कप के लिए आए हैं और मुझे नहीं लगता कि कोई इसके (विश्व कप) बारे में सोच रहा है.’

रायुडू ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह नुकसान की स्थिति है. यह निश्चित तौर पर मुश्किल होगा और मुझे यकीन है कि हम पहले मैच से उबरकर दूसरे मैच में तरोताजा रहने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ संभव प्रयास करेंगे.’ रायुडू ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से शानदार प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड दौरे के सीमित ओवरों के चरण से चूकना निराशाजनक था.

यो-यो टेस्ट के पहले प्रयास में विफल रहे थे

रायुडू अपने पहले प्रयास यो-यो टेस्ट में विफल रहे थे जिसके कारण उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी. अपने दूसरे प्रयास में यो-यो पास करने के बाद रायुडू को भारत ए की ओर से त्रिकोणीय सीरीज में खेलने का मौका मिली जिसकी अन्य टीमें ऑस्ट्रेलिया ए और साउथ अफ्रीका ए थी और वह इस टूर्नामेंट में सफल भी रहे. उन्होंने बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच में नाबाद 62 रन की पारी खेली जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ अलूर में उन्होंने 66 रन बनाए.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi