live
S M L

Asia Cup, India vs Bangladesh, Final : कप्तान मुर्तजा ने कहा, बांग्लादेश को करना होगा बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सुधार

बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा कि अगर उनकी टीम को शुक्रवार को फाइनल में भारत को चुनौती देनी है तो उसे सभी विभागों में सुधार करना होगा

Updated On: Sep 27, 2018 03:50 PM IST

FP Staff

0
Asia Cup, India vs Bangladesh, Final : कप्तान मुर्तजा ने कहा, बांग्लादेश को करना होगा बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सुधार

मुशफिकुर रहीम और मोहम्मद मिथुन के अर्धशतकों के बाद मुस्तफिजुर रहमान की तूफानी गेंदबाजी से बांग्लादेश ने एशिया कप के सुपर चार मैच में पाकिस्तान को 37 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना भारत से होगा. बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा कि अगर उनकी टीम को शुक्रवार को फाइनल में भारत को चुनौती देनी है तो उसे सभी विभागों में सुधार करना होगा.

मुर्तजा ने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि भारत काफी मजबूत और दुनिया में नंबर एक टीम है. हमें अब भी अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में थोड़ा सुधार करने की जरूरत है. हमें शाकिब (अल हसन) और तमीम (इकबाल) की कमी खलेगी, लेकिन बाकी खिलाड़ियों ने अपना जज्बा दिखाया. अब जबकि एक मैच बचा है तब उम्मीद है कि खिलाड़ी दमदार खेल का प्रदर्शन करेंगे.’

शाकिब उंगली में चोट के कारण स्वदेश लौट गए हैं जबकि तमीम शुरुआती मैच में चोटिल होने के कारण एशिया कप से बाहर हो गए थे. मुर्तजा ने पाकिस्तान पर अपनी जीत के बारे में कहा, ‘गेंदबाजों ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई विशेषकर तब जबकि हमने बहुत बड़ा स्कोर नहीं बनाया था. हमने अपनी रणनीति में थोड़ा बदलाव किया. अमूमन मैं गेंदबाजी का आगाज करता हूं लेकिन इस मैच में (मेहदी हसन) मिराज ने गेंदबाजी की शुरुआत की. मुशी (मुशफिकुर रहीम) और (मोहम्मद) मिथुन ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की.’

(इनपुट भाषा)

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi