जीत के लिए भारत को चार गेंदों पर तीन रन की जरूरत, नौ विकेट गिर चुके हैं. रविन्द्र जडेजा और खलील अहमद क्रीज पर, जडेजा ने सिंगल लिया और स्ट्राइक खलील अहमद को दीं अब टीम को 3 गेंदों पर दो रन चाहिए थे...क्या खलील सिंगल ले पाएंगे..., रन आउट हो गए तो...यही सब बाते चलने लगी थी क्रिकेट प्रेमियों के दिमाग में, खलील ने सिंगल लिया और स्कोर 252 किया, यानी अफगानिस्तान के स्कोर के बराबर, इसका एक मतलब यह भी कि यहां पर भारत की हार टल चुकी है. अब जीत के लिए दो गेंदों पर 1 रन की जरूरत थी, जडेजा स्ट्राइक पर थे, मतलब अब तो भारत को जीत मिल ही जाएगी, लेकिन यह क्या राशिद ने जडेजा को नाजीबुल्लाहा के हाथों कैच करवाकर भारत को जीत का वह एक रन बनाने ही नहीं दिया और इसी टाइ मैच के साथ अफगानिस्तान की इस एशिया कप से साथ विदाई भी हो गई.
अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी टीम इंडिया
जब अंबाती रायडु और केएल राहुल क्रीज पर थे, उस समय भारत को 4.69 प्रति ओवर रन की जरूरत थी, लेकिन उस समय भारतीय टीम की रनरेट 6 से उपर ही चल रही थी, 110 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद रन रेट धीमी जरूर हुई, लेकिन फिर भी 5 से 6 के बीच में ही थी, इसके बावजूद भारतीय टीम एक रन के लिए तरस गई और टाइ से संतोष करना पड़ा. केएल राहुल (60) और अंबाती रायडु (57) शतकीय साझेदारी कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन रायडु का विकेट गिरने के कुछ देर बाद केएल राहुल भी पवेलियन लौटे गए. रायडु को मोहम्मद नबी ने नाजीबुल्लाहा के हाथों कैच करवाया और इसके बाद राशिद ने राहुल को एलबीडब्ल्यू किया.
लड़खड़ाकर संभली अफगान टीम
मोहम्मद शहजाद और जावेद अहमदी ने मिलकर अफगान टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई दी, लेकिन 65 रन पर अहमदी के रूप में पहला विकेट गिरते ही अफगान पारी लड़खड़ा गई और 82 रन पर चार विकेट हो गए, लेकिन शहजाद ने जावेद अहमादी (05) के साथ पहले विकेट के लिए 65 करने के बाद गुलबदिन नैब (15) के साथ पांचवें विकेट के लिए 50 और नबी (64) के साथ छठे विकेट के लिए 48 रन जोड़कर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक बढ़यां शहजाद ने 124 रन की बड़ी पारी. इस बीच उन्हें सिद्धार्थ कौल की गेंद पर जीवनदान भी मिला. जब मिड आॅफ पर अंबाती रायुडू ने उनका कैच टपका दिया और दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने एक रन के साथ 36 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. दूसरे छोर से साथ न मिलने के बाद शहजाद को गुलबदिन नैब के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला.
शहजाद ने जडेजा की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का और फिर एक रन के साथ 19वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया. शहजाद ने चाहर की गेंद पर चौके के साथ 88 गेंद में अपने करियर का पांचवां शतक पूरा किया. टेस्ट खेलने वाले किसी शीर्ष देश के खिलाफ यह शहजाद का पहला शतक है. गुलबदिन हालांकि चाहर के इसी ओवर में डीप बैकवर्ड स्क्वायर में केदार जाधव को कैच देकर इस तेज गेंदबाज का पहला इंटरनेशनल शिकार बने. इसके बाद नबी ने शहजाद का साथ दिया और स्कोर 180 रन तक ले गए और यहां शहजाद ने केदार जाधव की गेंद पर काफी उंचा शॉट लेकर दिनेश कार्तिक को कैच थमा बैठे. शहजाद के बाद नबी ने टीम को सम्मानजनक तक पहुंचाया.
मोदी ने इस बात का जिक्र किया कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'क्या अमित शाह यह भूल गए कि 1947 में पाकिस्तान को कांग्रेस की सरकार ने मजा चखाया था
Kesari Trailer Out अक्षय कुमार की 'केसरी' 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
कानूनी सलाह के बाद बीसीसीआई करेगी आईसीसी से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की मांग
मुस्लिम महिला (मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण) दूसरा अध्यादेश, 2019 मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अध्यादेश, 2019 के प्रावधानों को बनाये रखने के लिए लाया गया है.