इंग्लैंड को वर्षा बाधित तीसरे टेस्ट के आखिरी दिन पारी के अंतर से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने एशेज क्रिकेट सीरीज अपने नाम कर ली.
मैच का रूख तय करने वाला दोहरा शतक जमाकर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में फिर खुद को स्थापित कर चुके कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी उपलब्धियों में एशेज खिताब भी जोड़ लिया. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी सोमवार को 218 रन पर आउट हो गई जिससे ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी और 41 रन से जीत दर्ज की.
इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की बढत 3 -0 की हो गई. उसने ब्रिसबेन और एडीलेड टेस्ट भी जीता था.
पैट कमिंस ने क्रिस वोक्स को 22 के स्कोर पर आउट करके जीत की औपचारिकता पूरी की. पांचवें दिन हालांकि काफी नाटकीयता देखने को मिली और वाका की पिच के साथ एक विवाद और जुड़ गया.
ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को ही इंग्लैंड के चार विकेट 132 रन पर गिरा दिए थे. इंग्लैंड को पारी की हार से बचने के लिए सोमवार को 127 रन और बनाने थे जबकि उसके आठ विकेट की बाकी थे.
बारिश के कारण लंच से पहले एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. इसके बाद मैदान के दक्षिणी छोर की क्रीज के पास पिच के एक हिस्से पर काफी नमी देखी गई. वाका के मैदानकर्मियों ने पिच को सुखाने की काफी कोशिशें की लेकिन बार बार बारिश के कारण उनके काम में खलल पड़ा.
खेल फिर शुरू होने के बाद टूटती पिच पर गेंद खतरनाक ढंग से उछाल ले रही थी. ऐसे में विकेट लगातार गिरते रहे और पहली पारी के शतकवीर जानी बेयरस्टा सिर्फ 14 रन ही बना सके. डेविड मालान 54 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें देश के जाने-माने बाबाओं के खिलाफ गंभीर आरोप लगे और उन्हें दोषी भी ठहराया गया है
इस केस से जुड़ी 10 मुख्य बातें
16 साल की नाबालिग लड़की से रेप के मामले में जोधपुर की विशेष अदालत आसाराम को दोषी करार दिया है
जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस मदन लोकुर ने सीजेआई को संस्थागत मुद्दों और सुप्रीम कोर्ट के भविष्य को लेकर फुल कोर्ट मीटिंग बुलाने को कहा
अमेरिका में पिछले साल गूगल फॉर जोब्स लॉन्च करने के बाद अब गूगल ने भारत में भी ये फीचर लॉन्च कर दिया है