live
S M L

अपनी पत्नी अनुष्का के जन्मदिन पर विराट ने खास अंदाज में किया विश

अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के जन्मदिन पर विराट ने सोशल मीडिया पर खास मैसेज शेयर किया

Updated On: May 01, 2018 01:50 PM IST

FP Staff

0
अपनी पत्नी अनुष्का के जन्मदिन पर विराट ने खास अंदाज में किया विश

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा मंगलवार को एक मई को 30 साल की हो गई. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कोहली की पत्नी अनुष्का ने विराट के साथ अपना जन्मदिन मनाया. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तानी संभाल रहे विराट कोहली ने एक सरप्राइज केक मंगवाया और अनुष्का को खिलाते हुए सोशल मीडिया पर प्यारा सा मैसेज लिखा है.

विराट कोहली ने लिखा, 'हैपी बर्थडे माय लव. सबसे पॉजिटिव और ईमानदार इंसान, जिसे मैं जानता हूं. आई लव यू.' इस मैसेज के साथ विराट ने अनुष्का के साथ एक फोटो भी शेयर की है. हर बार की तरह विराट कोहली का यह मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Happy B'day my love. The most positive and honest person I know. Love you

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

इससे पहले बीती रात वह पूरी टीम के साथ बेंगलुरु में एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर फिल्म देखने मॉल में भी पहुंचे थे. विराट की टीम मंगलवार को ही अपने होम ग्राउंड पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी. कोहली की कोशिश होगी कि वो ना सिर्फ अपनी टीम के लगातार हार के क्रम को तोड़ें और जीत अनुष्का को उनके बर्थडे का तोहफा भी दें.

विराट कोहली ने पिछले साल अनुष्का शर्मा के साथ शादी करके जीवन की नई पारी शुरू की थी. जबकि यह जोड़ी अपने अफेयर से लेकर अब तक अक्सर सुर्खियों में रहती है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi