live
S M L

वायरल हुई 'विरुष्का' के हनीमून की पहली तस्वीर...आपने देखी क्या?

खुद अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की तस्वीर, तस्वीर पर लिखा -स्वर्ग में हूं मैं

Updated On: Dec 15, 2017 04:21 PM IST

FP Staff

0
वायरल हुई 'विरुष्का' के हनीमून की पहली तस्वीर...आपने देखी क्या?

इस साल की सबसे बड़ी शादी का दर्जा पा चुकी क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी के चर्चे अब तक थम नहीं रहे हैं. 11 दिसंबर को इटली में डेस्टीनेशन वेडिंग के बाद कुछ दिन तक इस शादी की तस्वीरें चर्चा में रहीं. और अब इस सेलिब्रिटी कपल के हनीमून की पहली तस्वीर भी सामने आ गई हैं.

विराट और अनुष्का की यह तस्वीर आते ही इंटरनेट पर धूम मचा रही है. इस तस्वीर को अबतक लाखों लाइक मिल चुके है और यह सही मायनों में वायरल हो गई है. और वायरल हो भी क्यों ना ..इस खुद अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.

 

In heaven, literally

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

इस तस्वीर के सथ अनुष्का ने लिखा है ‘स्वर्ग में ..सचमुच’ . यह तस्वीर बर्फीली पहाड़ियों के बीच ली गई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह पावरफुल कपल किसी हिल स्टेशन के बीच में हनीमून मना रहा है. दोनों की यह सेल्फी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. अनुष्का के फोटो शेयर करने के घंटे भर के भीतर ही इसे 10  लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

हालांकि इनकी सटीक लोकेशन का पता नहीं चल सका है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह कपल अभी रोम में है. शादी के बाद 21 दिसंबर को दिल्ली और 26 दिसंबर को मुंबई में होने वाले रिसेप्शन के पहले विराट और अनुष्का के पास पूरे 1 हफ्ते का समय है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi