live
S M L

आज का दिन: दो दशक पहले कुंबले की कमान से निकला था 'परफेक्‍ट 10'

Anil Kumble ने आज से 20 साल पहले सात फरवरी को पाकिस्‍तान के खिलाफ एक ही पारी में 10 विकेट लिए थे

Updated On: Feb 07, 2019 11:03 AM IST

FP Staff

0
आज का दिन: दो दशक पहले कुंबले की कमान से निकला था 'परफेक्‍ट 10'

भले ही सात फरवरी ज्‍यादार क्रिकेट प्रेमियों को याद ना हो, लेकिन अगर अनिल कुंबले का नाम लिया जाए तो सिर्फ और सिर्फ एक ही नजारा आंखों के सामने आ जाता है; कुंबले का परफेकट 10, जिसे आज 20 साल पूरे हो गए हैं; भारत के दिग्‍गज स्पिनर कुंबले ने आज से 20 साल पहले यानी सात फरवरी 1999 को टेस्‍ट मैच की एक ही पारी में दस विकेट लेने की उपलब्धि अपने नाम की थी. दिल्‍ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में कुंबले ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. कुंबले टेस्‍ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले गेंदबाज बने थे. उनसे पहले जिम लेकर ने अपने उपलब्धि अपने नाम की थी.

कुंबले ने 26.3 ओवर में नौ मेडन ओवर फेंके थे, जिसमें 74 रन देकर 10 विकेट ले लिए थे. इस मैच में भारत ने पहली पारी 252 रन बनाकर पाकिस्‍तान को 172 रन समेट दिया था. दूसरी पारी में भारत ने 339 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्‍तान की दूसरी पारी को कुंबले ने 207 रन पर ही रोककर भारत को 212 रन के अंतर से बड़ी जीत दिलाई थी. भारत के दिग्‍गज स्पिनर ने मैच के पहली पारी में चार विकेट लिए थे और इस मैच में कुल 14 विकेट लेकर वह मैन ऑफ द मैच बने.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi