live
S M L

मैक्सवेल पर फूटा सहवाग का गुस्सा, हार के लिए ठहराया जिम्मेदार

आखिरी लीग मैच में पंजाब के प्रदर्शन से निराश सहवाग

Updated On: May 15, 2017 04:20 PM IST

FP Staff

0
मैक्सवेल पर फूटा सहवाग का गुस्सा, हार के लिए ठहराया जिम्मेदार

आइपीएल 10 के आखिरी लीग मैच में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के हाथों किंग्स इलेवन पंजाब को मिली करारी हार के बाद टीम के कोच वीरेंद्र सहवाग का गुस्सा कप्तान ग्लेन मैक्सवेल पर फूट पड़ा. यह मैच काफी अहम था क्योंकि इस मैच को जीतकर वह प्ले ऑफ में जगह बना सकते थे.

सहवाग ने पंजाब के कप्तान मैक्सवेल के साथ-साथ दो और विदेशी खिलाड़ियों पर भी अपना गुस्सा जाहिर किया. वीरू ने शॉन मार्श और ऑइन मॉर्गन को भी इस बड़ी हार के लिए जिम्मेदार ठहराया. सहवाग ने कहा कि, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन मार्श और मॉर्गन ये तीनों ही इस टीम के सीनियर खिलाड़ी थे और उनको जिम्मेदारी लेकर 12 से 14 ओवर तक विकेट पर टिके रहने की कोशिश करनी चाहिए थी, लेकिन वो ऐसा करने में असफल रहे.

पंजाब की टीम को आखिरी लीग मैच में पुणे के हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में किंग्स की टीम का प्रदर्शन औसत से भी खराब रहा. इस महत्वपूर्ण मैच में किंग्स की पूरी टीम मात्र 73 रन पर ऑलआउट हो गई. इसी पर कोच सेहवाग का गुस्सा फूट पड़ा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi