live
S M L

अनफिट एंजेलो मैथ्यूज को नहीं मिली ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए श्रीलंकाई टेस्ट टीम में जगह

एंजेलो मैथ्यूज के स्थान पर कुशल परेरा को टीम में चुना गया है. इसके अलावा टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है

Updated On: Jan 08, 2019 09:26 PM IST

FP Staff

0
अनफिट एंजेलो मैथ्यूज को नहीं मिली ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए श्रीलंकाई टेस्ट टीम में जगह

चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीमित ओवर की सीरीज से बाहर रहे पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को  के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंकाई टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई है. जबकि कुशल परेरा की श्रीलंकाई टेस्ट टीम में वापसी हुई है. वह दनुष्का गुणातिलका के साथ टीम की सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे.

श्रीलंकाई टीम इस समय न्यूजीलैंड में है. वह शुक्रवार (11 जनवरी) को मेजबान टीम के साथ एकमात्र टी-20 मैच खेलेगी. इससे पहले उसे तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें- New Zealand vs Sri Lanka : न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम नहीं खेल सकेंगे श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच में

एंजेलो मैथ्यूज के स्थान पर कुशल परेरा को टीम में चुना गया है. इसके अलावा टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बाकी टीम वही है जिसने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी. इस बात उम्मीद कम है कि एंजेलो मैथ्यूज दूसरे टेस्ट से फिट हो जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया अपनी टीम की घोषणा बुधवार को करेगा.

एंजेलो मैथ्यूज न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उसके सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने कुल 258 रन बनाए और केवल एक बार आउट हुए. वेलिंगटन में पहले टेस्ट में उन्होंने नाबाद 120 रन बनाए थे. एंजेलो मैथ्यूज और कुशल मेंडिस ने चौथे दिन पूरे समय बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की हार टाल दी थी.

ये भी पढ़ें- New Zealand vs Sri Lanka: बड़ी जीत के साथ न्यूजीलैंड ने किया श्रीलंका का व्हाइटवॉश

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 24 जनवरी से हो रही है. पहला टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच कैनबरा में एक फरवरी से शुरू होगा.

टेस्ट टीम : दिनेश चंडीमल (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, लाहिरू थिरिमाने, कुशल मेंडिस, सादिरा समाराविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, रोशन सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), कुशल परेरा, दिलरुवान परेरा, लक्षण संदकाना, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, लाहिरू कुमारा, दुशमंता चामिरा, कासुन रजिता.

ये भी पढ़ें- इयान चैपल ने कहा भारत की गेंदबाजी शानदार लेकिन बल्लेबाजी नहीं है सर्वश्रेष्ठ

 

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi