ईरानी कप पर कब्जा करने के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया और मौजूदा रणजी चैंपियन विदर्भ के बीच नागपुर में कांटे की टक्कर चल रही है. टॉस जीतकर रेस्ट ऑफ इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहले बल्लेबाजी चुनी और टीम पहली पारी में 330 रन बनाकर आउट हो गई. जबकि विदर्भ ने अक्षय कारनेवार के शतक (102) के दम पर पहली पारी में 425 रन बनाकर अपना दम दिखाया है. वहीं दूसरी पारी में रहाणे ने तीन विकेट के नुकसान पर 374 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है. जबकि विदर्भ को 279 रन का लक्ष्य मिला है.
Ajinkya Rahane out stumped for 87 – his highest first-class score in 38 innings since the 132 against Sri Lanka in August 2017. #IraniCup #VIDvROI
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) February 15, 2019
पहली पारी में 13 रन बनाने वाले रेस्ट ऑफ इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने दूसरी पारी में 87 रन बनाए. वह इस स्कोर पर आदित्य सरवटे की गेंद पर विकेटकीपर अक्षय वाडेकर के हाथों स्टंम्प हुए. हालांकि वह शतक लगाते तो अलग बात होती. वैसे वह 38 पारियों बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर बनाने में सफल हुए हैं. इससे पहले रहाणे ने श्रीलंका के खिलाफ अगस्त 2017 में 132 रन की पारी खेली थी. इस पारी के बाद भारतीय चयनकर्ता उन्हें विश्व कप प्लान में जगह देते हैं या नहीं यह देखने वाली बात होगी.टेस्ट टीम के उपकप्तान रहाणे इस दौरान दो बार क्रमश: 81 (वि. इंग्लैंड, नॉटिंघम) और 80 (वि. वेस्टइंडीज, हैदराबाद) पर आउट हुए हैं, लेकिन 38 पारियों से उनके बल्ले से शतक नहीं निकला है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.