live
S M L

Irani Cup 2019: 38 पारियों बाद घरेलू मैदान पर चला 'कप्तान' रहाणे का बल्ला

पहली पारी में 13 रन बनाने वाले रेस्‍ट ऑफ इंडिया के कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने दूसरी पारी में 87 रन बनाए

Updated On: Feb 16, 2019 10:51 PM IST

FP Staff

0
Irani Cup 2019: 38 पारियों बाद घरेलू मैदान पर चला 'कप्तान' रहाणे का बल्ला

ईरानी कप पर कब्‍जा करने के लिए रेस्‍ट ऑफ इंडिया और मौजूदा रणजी चैंपियन विदर्भ के बीच नागपुर में कांटे की टक्‍कर चल रही है. टॉस जीतकर रेस्‍ट ऑफ इंडिया के कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने पहले बल्‍लेबाजी चुनी और टीम पहली पारी में 330 रन बनाकर आउट हो गई. जबकि विदर्भ ने अक्षय कारनेवार के शतक (102) के दम पर पहली पारी में 425 रन बनाकर अपना दम दिखाया है. वहीं दूसरी पारी में रहाणे ने तीन विकेट के नुकसान पर 374 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है. जबकि विदर्भ को 279 रन का लक्ष्‍य मिला है.

पहली पारी में 13 रन बनाने वाले रेस्‍ट ऑफ इंडिया के कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने दूसरी पारी में 87 रन बनाए. वह इस स्‍कोर पर आदित्‍य सरवटे की गेंद पर विकेटकीपर अक्षय वाडेकर के हाथों स्‍टंम्‍प हुए. हालांकि वह शतक लगाते तो अलग बात होती. वैसे वह 38 पारियों बाद फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में सर्वोच्‍च स्‍कोर बनाने में सफल हुए हैं. इससे पहले रहाणे ने श्रीलंका के खिलाफ अगस्‍त 2017 में 132 रन की पारी खेली थी. इस पारी के बाद भारतीय चयनकर्ता उन्‍हें विश्‍व कप प्‍लान में जगह देते हैं या नहीं यह देखने वाली बात होगी.टेस्‍ट टीम के उपकप्‍तान रहाणे इस दौरान दो बार क्रमश: 81 (वि. इंग्‍लैंड, नॉटिंघम) और 80 (वि. वेस्‍टइंडीज, हैदराबाद) पर आउट हुए हैं, लेकिन 38 पारियों से उनके बल्‍ले से शतक नहीं निकला है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi