हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
कॉमनवेल्थ की गोल्ड मेडलिस्ट हिना सिद्धू अगले सप्ताह म्यूनिख में होने वाले आईएसएसएफ वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गई है और इसी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए हिना ने शनिवार को कारतूस टेस्ट किया. गौरतलब है कि म्यूनिख में 22 मई से 29 मई के बीच विश्व कप आयोजित होगा. हिना के कोच रौनक पंडित ने बताया कि एले परीक्षण केन्द्र में पिस्टल कारतूस परीक्षण में हमने 19 अलग अलग बैचों का विभिन्न वेग के साथ परीक्षण किया और इस टेस्टिंग में पाया कि 25 मीटर मुकाबले के लिए हिना की पिस्टल से किससे सटीक निशाने लगे.
हिना ने सर्वश्रेष्ठ बैच की खोज के लिए इस परीक्षण के दौरान चार घंटे में 520 निशाने लगाए. इन बैच नंबरों को आरक्षित कर दिया गया है और हिना ब्रिटेन की एले से समन्वय कर टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना और भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ की प्रशासनिक मदद से इसका आयात करवाएगी.
हिना ने कहा कि हम सर्वश्रेष्ठ कारतूस का इस्तेमाल करते हैं. एले टेनेक्स कंपनी को दुनिया में सबसे सफल कारतूस ब्रांड के रूप में जाना जाता है. लेकिन इस ब्रांड में विभिन्न बैच नंबर है, जो विभिन्न गुणवत्ता वाले हैं. हिना ने जर्मनी में इस कैम्प को आयोजित करवाने के लिए नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि यह परीक्षण अच्छे परिणाम में काफी मदद करेगा. हिना ने कहा कि यह टैस्ट मौजूदा तकनीकी कौशल स्तर से अच्छे परिणाम मिलने में मदद करेगा. उन्होंने साई से आग्रह करते हुए यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि हर साल राइफल और पिस्टल के शीर्ष 5 निशानेबाजों को विशेष कारतूस और पैलेट्स टेस्टिंग कैम्प के लिए भेजे.