live
S M L

श्रीलंका को मात देने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन की नजरें एशेज पर

अपने घरेलू सत्र का अंत श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट जीत के साथ करने से कंगारू टीम का मनोबल बढ़ गया है

Updated On: Feb 04, 2019 07:22 PM IST

FP Staff

0
श्रीलंका को मात देने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन की नजरें एशेज पर

श्रीलंका को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से मात देने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम नजरें अब बहुप्रतिष्ठित एशेज सीरीज पर टिक गई हैं. ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पारी से हराया था, जबकि कैनबरा में मेजबान टीम ने 366 रनों से जीत हासिल कर सीरीज जीती. इस बार की एशेज सीरीज एक अगस्त से इंग्लैंड में खेली जाएगी. गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण, शीर्ष खिलाड़ियों की गैरहाजिरी और मौजूदा टीम की खराब फॉर्म के कारण पिछले दस महीने में उसे परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन अपने घरेलू सत्र का अंत श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट जीत के साथ करने से कंगारू टीम का मनोबल बढ़ गया है.

ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार कप्तान टिम पेन ने कहा, 'मैं छह महीने पहले इसके बारे में सोच रहा था. मैं इसके लिए अपना सर्वस्व लगा दूंगा, क्योंकि हर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एशेज सीरीज का इंतजार करता है. इसका मैंने बचपन से ही सपना देखा है. मुझे नहीं लगता कि मैं वहां एक कप्तान के तौर पर जाऊंगा, लेकिन मेरे दिमाग में कहीं न कहीं यह चल रहा है. मैं इंग्लैंड पर नजर रखे हुए हूं.'

ये भी पढ़ें- Vidarbha vs Saurashtra, Ranji Trophy 2018-19 Final day 2: विदर्भ के गेंदबाजों ने मैच पर कसा शिकंजा

ऑस्ट्रेलिया को भारत ने ऑस्ट्रेलिया में ही टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी थी, लेकिन उसने श्रीलंका को मात देकर आत्मविश्वास हासिल किया है. इस पर पेन ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो जिस तरह से हम भारत के खिलाफ खेले, उससे मैं काफी निराश हूं. मुझे लगता है कि इन दोनों सीरीज में जो अंतर रहा वो हमारी गेंदबाजी का एक इकाई के रूप में प्रदर्शन करना. चाहे विराट कोहली हों या चेतेश्वर पुजारा, उन्होंने अपने धैर्य से हमें परेशान किया, लेकिन मुझे लगता है कि इस सीरीज में हमने बदलाव किया और गेंदबाजी पर ध्यान दिया.'

ये भी पढ़ें- श्रीलंकाई बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बनाया 'डबल डबल' का रिकॉर्ड

स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर का प्रतिबंध अगले महीने समाप्त होगा और उम्मीद की जा रही है कि ये दोनों जल्द ही टीम में वापसी करेंगे.  इस बारे में पेन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सभी को अपना स्थान हासिल करना पड़ता है. उन दोनों ने काफी अधिक रन बनाए हैं. देखिए, मैं हमें एशेज के लिए जाते हुए और उनकी हमारी सीरीज जीत में बड़ी भूमिका को देख सकता हूं. मैं इस तरह देखता हूं कि वे टीम के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi