live
S M L

Pulwama Attack: सरफराज अहमद ने की भारत-पाकिस्तान मुकाबले की वकालत!

CRPF के काफिले पर आतंकी हमले के बाद वर्ल्ड कप मे भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर छाए हैं संकट के बाद

Updated On: Feb 23, 2019 10:43 AM IST

Bhasha

0
Pulwama Attack: सरफराज अहमद ने की भारत-पाकिस्तान मुकाबले की वकालत!

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद क्रिकेट को निशाना बनाना निराशाजनक है और विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होना चाहिए. भारत में इस मैच के बहिष्कार की मांग उठ रही है. पाकिस्तान के कप्तान ने खेलों को राजनीति से दूर रखने की अपील करते हुए कहा कि दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों की दिलचस्पी को देखते हुए यह मैच खेला जाना चाहिए.

सरफराज ने क्रिकेटपाकिस्तान.काम.पीके से कहा, ‘भारत और पाकिस्तान का मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होना चाहिए क्योंकि लाखों लोग हैं जो इस मैच को देखना चाहते हैं. मेरा मानना है कि राजनीतिक हितों के लिए क्रिकेट का निशाना नहीं बनाना चाहिए.’

उन्होंने कहा, ‘यह निराशाजनक है कि पुलवामा घटना के बाद क्रिकेट को निशाना बनाया दा रहा है.’

 

वहीं भारत में सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि पाकिस्तान का बहिष्कार करने की बजाय उसे हराकर दो पॉइंट्स हासिल करने चाहिए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi