मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपने क्रिकेट करियर की विदाई का ऐलान करने वाले खिलाड़ी गौतम गंभीर के लिए फिल्म स्टार शाहरुख खान ने एक स्पेशल मैसेज शेयर किया है. शाहरुख का वह मैसेज बताने से पहले यह जान लीजिए कि शाहरुख का गौतम के साथ क्या कनेक्शन है.
दरअसल गौतम गंभीर ही वो कप्तान हैं जिन्होंने दो बार शाहरुख की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल में चैंपियन का रुतबा हासिल करवाया है. साल 2011 में केकेआर जॉइन करने के बाद गौतम ने अपनी कप्तानी में केकेआर को अगले ही साल यानी 2012 में चैंपियन बनवाया. और फिर 2014 में भी केकेआर उन्हीं की कप्तनी में चैंपियन बनी. अपनी टीम के कप्तान रिटायरमेंट की खबर शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए उन्हें एक खूबसूरत मैसेज दिया है.
@GautamGambhir Thank u for the love & leadership my Captain.U r a special man and may Allah always keep & happy…& u should smile a bit more
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 4, 2018
शाहरुख ने लिखा है, ‘ कैप्टन, इस प्यार और लीडरशिप के लिए शुक्रिया. आप बेहद खास हो और अल्लाह से दुआ है कि वह आपको हमेशा खुश रखे. और थोड़ा और अधिक मुस्कुराओ !
गंभीर ने अपने आईपीएल करियर का ज्यादातर पार्ट केकेआर के साथ ही बिताया था. आईपीएल में उहोंने 152 मुकाबलों में 4,217 रन बनाए. हालांकि इसी साल हुई आईपीएल की नीलामी में केकआर ने उन्हें रिटेन नहीं किया और दिल्ली की टीम में उनकी घर वापसी हुई.
वहीं गौतम के साथ खेलने वाले क्रिकेटरों ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाए दी हैं.
Congratulations @GautamGambhir bhai on a wonderful career. I will always cherish the fond memories we had on and off the field. Best wishes for the future endeavours. pic.twitter.com/tk4f7ccfUT
— Pragyan Prayas Ojha (@pragyanojha) December 4, 2018
It’s been a great journey. Some memorable moments which the country lived with you, you can be very proud of how you played the game, will always remain Unbeaten @GautamGambhir !#ThankYouGautamGambhir pic.twitter.com/q5noANmgLX
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 4, 2018
All the best for your future @GautamGambhir! Well done on a fantastic career! Proud of what you’ve contributed to Indian cricket. Best to family.
— Anil Kumble (@anilkumble1074) December 5, 2018
Played with all heart with some amazing match winning knocks for the country and I’m sure your journey ahead will be even better. Happy retirement brother @GautamGambhir
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) December 4, 2018
Thank u Gautam for ur contribution . We cud not have won both the world cups had u didn’t play those knocks #gautamgambhir pic.twitter.com/qy0HBLzjZ1
— Sachin Tendulkar
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.