live
S M L

भारत में आयरलैंड की मेजबानी करेगा अफगानिस्तान, दूसरी बार आपस में खेलेंगे सीरीज

पिछली बार आयरलैंड दौरे पर हुई सीरीज में अफगानिस्तान ने टी20 और वनडे सीरीज में जीत दर्ज की थी

Updated On: Feb 19, 2019 10:15 PM IST

Bhasha

0
भारत में आयरलैंड की मेजबानी करेगा अफगानिस्तान, दूसरी बार आपस में खेलेंगे सीरीज

अफगानिस्तान के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 फरवरी से 19 मार्च तक टी20 अंतरराष्ट्रीय, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए आयरलैंड की मेजबानी करेगा. आयरलैंड के इस दौरे पर तीन टी20, पांच एकदिवसीय और एक टेस्ट खेलेगा. अफगानिस्तान और आयरलैंड को पिछले साल आईसीसी ने पूर्ण सदस्यता के साथ टेस्ट खेलने का दर्जा दिया था.

आयरलैंड के लिए विदेशी दौरे पर यह पहला टेस्ट होगा. पिछले साल आयरलैंड ने घरेलू मैच से पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था जिसमें टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अफगानिस्तान का डेब्यू मैच भारत के खिलाफ बेंगलुरु में था जिसमें उन्हें पारी और 262 रन की करारी शिकस्त मिली थी.

यह दूसरी बार है जब दोनों टीम द्विपक्षीय श्रृंखला में एक दूसरे के आमने-सामने होगी. पिछली बार आयरलैंड दौरे हुई सीरीज में अफगानिस्तान ने टी20 और वनडे सीरीज में जीत दर्ज की थी.

डी स्पोर्ट्स पहले और दूसरे टी20 के साथ पहले, तीसरे और चौथे वनडे का प्रसारण करेगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi