live
S M L

फील्ड पर कोहली के बर्ताव पर भड़का यह अभिनेता, बताया सबसे बदतमीज खिलाड़ी

अभिनेता ने अपनी पोस्‍ट के जरिए कोहली के उस बयान पर निशाना साधा जिसमें उन्‍होंने विदेशी क्रिकेटर्स को पसंद करने वाले फैंस को देश छोड़ जाने को कहा था

Updated On: Dec 17, 2018 09:04 PM IST

FP Staff

0
फील्ड पर कोहली के बर्ताव पर भड़का यह अभिनेता, बताया सबसे बदतमीज खिलाड़ी

पर्थ टेस्ट के चौथे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन एक बार फिर एक दूसरे से भिड़ गए. पर्थ टेस्ट में कोहली कई बार स्लेजिंग करते दिखे हैं. इसके बाद सोशली मीडिया पर कई कोहली के इस रवैये को गलत बता रहे हैं. दिग्‍गज अभिनेता नसीरूद्दीन शाह ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली की आलोचना की है.

शाह ने सोशल मीडिया के जरिए कोहली के व्‍यवहार की खिंचाई की है. उन्‍होंने फेसबुक पर लिखा, 'विराट कोहली न केवल दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्‍लेबाज हैं बल्कि सबसे बदतमीज खिलाड़ी भी हैं. क्रिकेट की उनकी काबिलियत उनके घमंड और बुरे व्यवहार के आगे फीकी पड़ जाती है. और मेरा इस देश को छोड़ने का कोई मानस नहीं है.'

अभिनेता ने अपनी पोस्‍ट के जरिए कोहली के उस बयान पर निशाना साधा जिसमें उन्‍होंने विदेशी क्रिकेटर्स को पसंद करने वाले फैंस को देश छोड़ जाने को कहा था. कोहली ने एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान एक फैन के कमेंट पर यह बयान दिया था.

यह भी पढ़ें-Ind vs Aus: टी ब्रेक में पवेलियन नहीं लौटे कोहली, नेट्स में करने लगे प्रेक्टिस

कुछ यूजर ने कोहली को बदतमीज कहने पर शाह को घेरा जबकि कुछ ने कोहली का पक्ष लेते हुए कहा कि ऑस्‍ट्रेलिया को हराने के लिए इस तरह की आक्रामकता की जरूरत है. कई ऐसे भी जिनका कहना था कि कोहली कई बार सीमा लांघ जाते हैं

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi