बीसीसीआई के एक्टिंग प्रेसिडेंट सीके खन्ना ने रविवार को सीओए के प्रेसीडेंट विनोद राय से पुलवामा हमले में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के लिए पांच करोड़ रुपए देने की अपील की है.
खन्ना ने सीओए को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने लिखा 'हम दुख कि इस घड़ी में देशवासियों और सैनिकों के परिवार के साथ है. हमारी सदभावनाएं उनके साथ है. मैं सीओए से अपील करता हूं कि वह सरकार की मदद से कम से कम पांच करोड़ रुपए शहीद हुए सैनिकों की मदद के लिए दें'.
बीसीसीआई के साथ-साथ उन्होंने सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी से भी परिवारों की मदद करने के लिए आगे आए. इसके साथ ही उन्होंने अपील की कि 24 फरवरी को भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले टी20 मैच के दौरान उन शाहिदों के लिए मौन रखा जाए. 23 मार्च से शुरू होने आईपीएल के पहले के दौरान भी यह किया जाए. इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करके अपने सहवाग इंटरनेशनल स्कूल की मदद से शहीद हुए सैनिकों के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने की पेशकश की थी. इसके बाद इरानी कप जीतने वाली विदर्भ ने अपनी इनामी राशी भी शहीदों के परिवार के लिए दे दी थी.
इसी बीच मुंबई में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने हमले का विरोध करने के लिए पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री और क्रिकेटर इमरान खान की तस्वीरें हटा दी हैं. इमरान की तस्वीर क्लब के प्रतिष्ठित पोरंबदर ऑलराउंडर रेस्ट्रां में लगी थी. ऑल राउंडर सेक्शन में उनके अलावा गैरी सोबर्स, कपिल देव, इयान बौथम और रिचर्ड हैडली जैसी खिलाड़ियों की भी तस्वीरें थी. इमरान की तस्वीर के साथ उनकी एक तस्वीर पाकिस्तानी टीम के साथ भी थी दोनों ही तस्वीरों को हटा लिया गया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.