live
S M L

एबी डिविलियर्स ने छोड़ी साउथ अफ्रीका की टेस्ट कप्तानी

कोहनी की चोट के चलते कप्तानी छोड़ने का फैसला किया- एबी

Updated On: Dec 13, 2016 11:22 AM IST

FP Staff

0
एबी डिविलियर्स ने छोड़ी साउथ अफ्रीका की टेस्ट कप्तानी

कोहनी के चोट से परेशान साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपनी चोट के चलते साउथ अफ्रीका की टेस्ट कप्तानी छोड़ दी है. एबी ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले कप्तानी छोड़ने का फैसला किया.

अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर साउथ अफ्रीका को टेेस्ट सीरीज जिताने वाले फॉफ डु प्लेसिस साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान होंगे. वह साउथ अफ्रीकी टीम के टी20 कप्तान भी है.

डिविलियर्स ने कप्तानी छोड़ते वक्त कहा कि अपने देश की कप्तानी करना गर्व की बात है. लेकिन टीम का हित सबसे ऊपर होता है. अपनी फिटनेस के बारे में बताते हुए एबी ने कहा कि वह श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए अपनी फिटनेस पर श्योर नहीं हूं

एबी डिविलियर्स वेस्टइंडीज की कैरेबियन लीग से कोहनी की चोट से परेशान है. अभी उन्हे फिट होने में 3 से 4 सप्ताह का वक्त लगेगा. वनडे की कप्तानी के बारे में अभी उन्होंने कोई फैसला नहीं लिया हैं, हालांकि उम्मीद है कि वनडे की कप्तानी उन्ही के पास रहेगी और जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में वह वापसी कर सकते है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi