live
S M L

1st Youth Test, Day 3 : श्रीलंकाई टीम 168 रन पीछे, भारत की नजरें जीत पर

श्रीलंका के पास सात विकेट बाकी, निशान मदुश्का ने 104 रनों का योगदान दिया

Updated On: Jul 19, 2018 07:49 PM IST

FP Staff

0
1st Youth Test, Day 3 : श्रीलंकाई टीम 168 रन पीछे, भारत की नजरें जीत पर

भारतीय अंडर-19 टीम के पहली पारी के 589 रन के विशाल स्कोर के जवाब में श्रीलंकाई टीम अभी भी 168 रन पीछे है जिससे तीसरे दिन गुरुवार को मेहमान टीम ने शिकंजा कस लिया है. कोलंबो में खेले जा रहे इस मैच में श्रीलंका के पास सात विकेट बाकी हैं. भारत के सातवें नंबर के बल्लेबाज आयुष बदोनी ने नाबाद 185 रन बनाकर विशाल स्कोर में सूत्रधार की भूमिका निभाई.

श्रीलंका की अंडर-19 टीम को पहली पारी में 244 रन पर आउट करने के बाद भारत के लिए बदोनी और सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे (113) ने शतक लगाकर 345 रन की बढत दिलाई. श्रीलंका ने दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन किया और तीन विकेट पर 177 रन बनाए. निशान मदुश्का ने 104 रनों का योगदान दिया.

इससे पहले बदोनी ने बुधवार के स्कोर 107 रन से आगे खेलना शुरू किया. उन्होंने 205 गेंद की अपनी पारी में 19 चौके और चार छक्के जड़े. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने गेंदबाजी किफायती की थी, लेकिन बल्ले से छाप नहीं छोड़ सके. अर्जुन ने 11 गेंद खेलीं और शशिका दुलशान की गेंद पर आउट हुए. श्रीलंका अंडर-19 टीम के लिए ऑफ स्पिनर कलहारा सेनारत्ने ने 170 रन देकर छह विकेट लिए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi