अथर्व तायडे (113) और आयुष बदोनी (107) के शतक से भारत अंडर-19 टीम ने बुधवार को कोलंबो में चार दिवसीय पहले युवा टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका अंडर-19 पर शिकंजा कस दिया. पहले दिन श्रीलंका अंडर-19 को 244 रन पर समेटने के बाद भारतीय अंडर-19 टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में पांच विकेट पर 473 रन बनाए.
भारत अंडर-19 टीम ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 92 रन से की. सलामी बल्लेबाज तायडे ने शतक पूरा करते हुए 160 गेंद में 13 चौकों की मदद से 113 रन बनाए. उन्होंने डी पदिक्कल (25) और पवन शाह (38) के साथ दूसरे और तीसरे विकेट के लिए क्रमश: 49 और 86 रन की साझेदारी की.
पारी के 64वें ओवर में तायडे के आउट होने के बाद वाईवी राठौड़ (34) भी 71 वें ओवर में पवेलियन लौट गए. नेहल वढेरा (81) और बदोनी (107) ने इसके बाद छठे विकेट के लिए 183 रन की अटूट साझेदारी करके भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. वढेरा ने 117 गेंद की अपनी पारी के दौरान अब तक नौ चौके और तीन छक्के जड़े हैं. बदोनी ने 115 गेंद का सामना करते हुए 11 चौके और दो छक्के जड़े हैं.
भारत को दो युवा टेस्ट और पांच वनडे खेलने हैं. दूसरा युवा टेस्ट 24 जुलाई से हंबनटोटा में खेला जाएगा जबकि वनडे सीरीज कोलंबो में 30 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलेगी.
(फोटो साभार- श्रीलंका क्रिकेट)
महबूबा ने कहा, 'पठानकोट हमले के बाद पाकिस्तान को डोजियर दिया गया था लेकिन अपराधियों को सजा देने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई'
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के जीओसी लेफ्टिनेंट कर्नल कंवलजीत सिंह ढिल्लन ने आतंकियों को सख्त पैगाम देते हुए कहा, 'सेना के पास सरेंडर पॉलिसी है और सभी आतंकी सरेंडर कर दें या फिर मौत के लिए तैयार रहें.'
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
विदर्भ को मैच जीतने के लिए 6 ओवर में 11 रन चाहिए थे और उसके पास पांच विकेट बचे थे. मैच पूरा होने के लिए काफी समय भी था लेकिन वह ड्रॉ के लिए मान गया
पटना हाईकोर्ट ने अपने निर्णय में कहा कि बिहार के पूर्व CM को सरकारी आवास खाली करना होगा. कोर्ट ने निर्णय सुनाया कि जनता के पैसे से अब आराम तलबी नहीं चलेगी