कपिल देव आज 60 साल के हो गए हैं. कपिल देव का जिक्र आते ही सबसे पहले वर्ल्ड कप 1983 की याद ताजा हो जाती है. लॉर्ड्स के मैदान में खेले गए वर्ल्ड कप में किसी को उम्मीद नहीं थी कि भारत ऐतिहासिक जीत दर्ज कर इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज कर लेगी. कपिल देव की कप्तानी में 1983 के वर्ल्ड कप में मिली जीत जितनी चौंकाने वाली थी, वहीं उसकी जीत का जश्न भी उतना ही यादगार था.
क्लाइव लॉयड को पूरी उम्मीद थी कि 1975 और 1979 में वर्ल्ड कप को अपने हाथ में उठाने वाली वेस्टइंडीज की टीम 1983 में भी इतिहास दोहराएगी. लेकिन हुआ इसके बिल्कुल उलट. दिलचस्प बात यह है कि वेस्टइंडीज की टीम प्रबंधन ने अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए ढेर सारी शैंपेन मंगवाई थी. वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय कप्तान कपिल देव, वेस्टइंडीज के ड्रेसिंग रूप में खिलाड़ियों से हाथ मिलाने गए तो वहां पर सन्नाटा पसरा हुआ था
कपिल देव ने देखा कि सभी खिलाड़ी उदास बैठे हुए हैं और शैंपेन की बोतलें पड़ी हैं. इस पर कपिल देव ने क्लाइव लॉयड से कहा कि हमने जश्न के लिए शैंपेन नहीं मंगवाई है. क्या मैं आपके कमरे से शैंपेन की कुछ बोतलें ले जा सकता हूं? क्लाइव ने भी उनको इनकार नहीं किया और बोतले ले जाने को कह दिया. फिर क्या था कपिल देव और मोहिंदर अमरनाथ ने बोतले उठाईं और पूरी टीम ने वेस्टइंडीज की मंगाई शैंपेन से ही जीत का जश्न मनाया
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.