पश्चिम बंगाल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बैडमिंटन खिलाड़ी की बिजली के तार के संपर्क में आने से करंट लगने से मौत हो गई. हादसे में मरने वाले खिलाड़ी का नाम त्रिनांकुर नाग है. त्रिनांकुर नाग पश्चिम बंगाल के नंबर एक युगल बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जिनकी इस हादसे में मौत हो गई. हादसा करंट लगने से हुए, जिसके कारण उनकी जान चली गई. त्रिनांकुर नाग की उम्र 26 साल थी.
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक रेलवे के अपने कार्यालय कांकुरगाची में काम करते वक्त वह हाई वोल्टेज के बिजली के तार की चपेट में आ गए. हादसा इतना भयानक था कि वो तार की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
प्रवक्ता के मुताबित उनका पूर्वोत्तर रेलवे के बीआर सिंह अस्पताल में उपचार चल रहा था. हालांकि वो जिंदगी और मौत की इस जंग में हार गए और सोमवार की सुबह का निधन हो गया. दरअसल, त्रिनांकुर नाग को खेल कोटे के जरिए भारतीय रेलवे में नौकरी मिली थी. साथ ही वह पिछले करीब 5 सालों से कांकुरगाची में काम कर रहे थे. त्रिनांकुर नाग साल 2011 में भारत की अंडक 19 टीम का हिस्सा थे. साथ ही वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.