विराट कोहली के साथ पहली बार ऑफिशियली साउथ अफ्रीका टूर पर गई उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को इस बात का अंदाजा नहीं रहा होगा कि उनकी मौजदगी को किस कदर विराट के प्रदर्शन से जोड़ कर एक बार फिर से देखा जाएगा. दरअसल भारत बनाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को देखने के लिए दर्शक दीर्घा में बाकी क्रिकेटर्स की पत्नियों के साथ अनुष्का भी बैठी थी. उन्हें उम्मीद थी कि उनकी मौजूदगी में विराट बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. लेकिन इसका ठीक उल्टा हुआ और विराट महज 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद एक बार फिर से विराट कोहली के खराब प्रदर्शन को उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा से जोड़ते हुए उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया. आपको बता दें कि शादी से पहले भी जब अनुष्का विराट का मैच देखने कहीं जाती थीं और वो खराब प्रदर्शन करते थे तो उसका खामियाजा सोशल मीडिया पर अनुष्का को झेलना पड़ता था.
Anushka Sharma along with Aesha Dhawan, @ritssajdeh and other WAGs at stadium today #IndvsSA pic.twitter.com/JzfrTUHCoL
— Virushka FC™ (@VirushkaWorld) January 5, 2018
अनुष्का को किया गया ट्रोल
यूजर्स ने अनुष्का को लेकर कई तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए. फैंस ने अनुष्का शर्मा पर जमकर निशाना साधा. सोशल मीडिया पर लोगों ने अनुष्का का जमकर मजाक बनाया और आलोचकों ने उनकी जमकर लताड़ लगाई.
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, 'अनुष्का पूछती है- बेबी सेकंड हनीमून के लिए कहां जाएगें, उसके बाद विराट कहता है इंडिया में ही कुछ प्लान करते हैं. अनुष्का ने पूछा क्यों? तो विराट कहते हैं- क्योंकि मैं घरेलू परिस्थितियों में ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाता हूं'
Virat Kohli cant afford to get a duck in cricket, so he got one at home. #VirushkaWEDDING #Virushka
— Paddy (@Paddyyar) December 18, 2017
एक यूजर ने लिखा है विराट को कैपटाउन में क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए, न कि अनुष्का के साथ लंच पर.
Virat has to concentrate on cricket at Capetown not on lunch with Anushka Sharma
— devarsh (@devarsh39) January 6, 2018
वहीं ट्वीट में लिखा गया है, महात्मा गांधी को भी साउथ अफ्रीका में संघर्ष करना पड़ा था, विराट कोहली को भी करना पड़ेगा.
Coach : why are you struggling in South Africa?
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) January 5, 2018
Virat Kohli : even the great Mahatma Gandhi struggled here, mai kya cheez hun. #INDvSA
एक यूजर ने लिखा' अनुष्का विराट से कहती हैं थैंक्स डार्लिंग मेरी आने वाली फिल्म 'जीरो' को प्रमोट करने के लिए'.
* Virat Kohli gets out on Zero *
— Sunil- The Cricketer (@1sInto2s) January 1, 2018
Anushka Sharma: Thank you darling for promoting my upcoming film
एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि, 'विराट और अनुष्का के विदेश जाने से मोदीजी को उन्हें टिप्स देना चाहिए'.
Modiji should give tips to kohli and co. before every overseas tour. #INDvSA
— Vishal (@Vishal15067) January 5, 2018
आपको बता दें कि 11 दिसंबर को इटली के टस्कनी में शादी के बाद विराट और अनुष्का ने 21 दिसबंर को दिल्ली में और 26 नवंबर को मुंबई में रिसेप्शन दिया था. 27 नवंबर को अनुष्का पूरे भारतीय टीम के साथ साउथ अफ्रीका रवाना हो गई थीं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.