live
S M L

एक ऐसा गांव जहां बिना कुछ गिरवी रखे मिलता है 'लोन'

उत्तराखंड के एक गांव के लोग सिर्फ भगवान की कसम दिलवाकर लोन दे देते हैं

Updated On: Dec 22, 2016 10:14 PM IST

FP Staff

0
एक ऐसा गांव जहां बिना कुछ गिरवी रखे मिलता है 'लोन'

टलोन की अर्जी देने पर बैंक कुछ ना कुछ जरूरी दस्तावेजों की गारंटी मांगता है. साहूकार से कर्ज के लिए सोना गिरवी रखना पड़ता हैं. लेकिन आपको सुनकर अचंभा होगा कि उत्तराखंड के एक गांव के लोग सिर्फ भगवान की कसम दिलवाकर लोन दे देते हैं.

इस गांव के लोगों के लिए भगवान सोमेश्वर की कसम से बड़ी कोई गारंटी नहीं है. खास बात यह है कि इस गांव में कोई एक-दो नहीं बल्कि कई साहूकार हैं. तभी तो इस गांव को साहूकार गांव या लोन विलेज कहा जाता है.

gangi2

उत्तराखंड का यह साहूकार विलेज गंगी टिहरी गढ़वाल में है (सभी फोटो: सोहन परमार/ईटीवी )

उत्तराखंड का यह साहूकार विलेज गंगी टिहरी गढ़वाल में है. गंगी गांव के बीचों बीच भगवान सोमेश्वर का प्राचीन मंदिर है. उधार देने से पहले इसी मंदिर के प्रांगण में एक दिया जलाकर भगवान सोमेश्वर को साक्षी मान उधार दिया जाता है. गंगी गांव के लोगों ने सबसे अधिक धनराशि लोन के रूप में केदारघाटी में दी है.

केदारनाथ से लेकर गौरीकुंड, सोनप्रयाग, त्रिजुगीनारायण, सीतापुर और गुप्तकाशी जैसे बाजारों में सैकड़ों होटल, ढाबे, घोड़े खच्चर और छोटे-बडे व्यवसायी गंगी गांव से उधार लेते आए है.

उधार देने की प्रक्रिया भी अजीबोगरीब है. यहां केवल सोमेश्वर भगवान ही गवाह होता है. केदारघाटी ही नहीं बल्कि गंगोत्री और भिलंगना घाटी में भी इस गांव के लोगों ने उधार दिया है.

गढ़वाल के पूर्व कमिश्नर एसएस पांगती कहते है, 'पहाड़ के सीमान्त इलाकों में दर्जनों गांव ऐसे हैं, जो घरों में कैश रखते हैं और पैसा उधार देते हैं.'

वे बताते हैं कि गंगी गांव के लोग अपराधी नहीं हैं, टैक्स चोरी कर उन्होंने कालाधन एकत्रित नहीं किया है, बल्कि अपनी मेहनत से कमाया है, जिसे वे खुद उधार देते आए हैं.

Uttrakhand Village

गंगी टिहरी में धूप का लुप्त उठाते लोग

पहले की बचत, फिर कमाया ब्याज

गंगी गांव के पूर्वज पहले से कम धनराशि में अपना जीवन-यापन करते थे. बचत के कारण उनके पास जो धनराशि जमा होती गयी, उसे धीरे-धीरे 2 प्रतिशत ब्याज पर देना शुरू कर दिया. यानी 1 लाख पर प्रति वर्ष 24 हजार ब्याज लेते रहे हैं.

इसी तरह फिर धीरे-धीरे ये गांव लोन विलेज के रूप में विकसित होता गया. 1970 से 80 के दशक में डीएम रह चुके पूर्व आईएएस एसएस पांगती कहते है कि गंगी गांव की अपनी अर्थव्यवस्था है. टिरी जिले का गंगी गांव के लोग प्राचीन समय में केदारघाटी, गंगोत्री और तिब्बत के साथ व्यापार करते थे.

गंगी गांव के प्रधान नैन सिंह कहते है कि वे भेड़ पालन, आलू, चौलाई और राजमा को बेचने के बाद जो धनराशि बचाते हैं, उसे ही 2 प्रतिशत ब्याज पर लोन दे देते हैं.

Uttrakhand Village

मरुस्थल पौड़ी गढ़वाल में

पर्यटन की दृष्टि से भी साहूकार है गंगी गांव

आप गंगी लोन लेने न सही बल्कि इसे देखने भी आ सकते हैं. घनसाली से करीब 30 किमी की दूरी पर बसा है.

यहां का घुत्तू कस्बा बेहद खूबसूरत है. घुत्तू से एक पैदल मार्ग पंवालीकांठा बुग्याल के लिए जाता है और दूसरा मार्ग भिलंगना घाटी में स्थित देश के अंतिम गांव गंगी के लिए निकलता है.

प्राचीन समय में जब सड़कें नहीं थी तब गंगोत्री से पैदल सफर कर घुत्तू होते हुए केदारनाथ की यात्रा की जाती थी. उस दौर में घुत्तू पैदल यात्रा का केंद्र बिंदु हुआ करता था.

घुत्तू से करीब दस किमी कच्ची सड़क से सफर करने के बाद रीह तोक पड़ता है. रीह तोक भी गंगी गांव का ही हिस्सा है. यहां से करीब दस किमी पैदल सफर कर गंगी गांव पहुचा जाता है. समुद्रतल से करीब 2700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गंगी को प्रकृति ने अनमोल खजाने से नवाजा है.

Uttrakhand Village

गंगी गांव में भेड़-बकरी हर घर में पाली जाती है

पैसे के बावजूद पढ़ाई-लिखाई में पिछड़ गया गंगी

गंगी गांव सहूकारी, खेती और पशुपालन के लिए जाना जात है. पूरी भिलंगना घाटी में गंगी ही ऐसा गांव है, जहां सबसे अधिक खेती योग्य जमीन है.

गांव की अधिकतर महिलाएं और पुरुष अनपढ़ हैं. नौनिहालों के लिए गांव में स्कूल तो है, लेकिन केवल खानापूर्ति के लिए ही बच्चे स्कूल जाते हैं. गंगी में पढ़ा रहे शिक्षक अजय पाल सिंह कहते हैं कि साक्षरता की दर यहां काफी कम है.

गांव की आबादी इस समय 700 से अधिक है और करीब 140 परिवार इस गांव में रहते हैं. प्रत्येक घर में आपकों बड़ी संख्या में भेड़, बकरी, गाय और भैंसें दिख जाएंगी.

 

gangi5

उत्तराखंड के गढ़वाल में स्थित गंगी टिहरी गांव के स्थानीय

गंगी में भी नोटबंदी इफेक्ट

8 नवम्बर को अचानक जब नोटबंदी का एलान पीएम मोदी ने किया तो इस गांव में जैसे हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने अपनी मेहनत की कमाई को घुत्तू स्थित बैंक में जमा कराना शुरू किया.

यहां के किसी भी स्थानीय नागरिक के पास प्लास्टिक मनी नहीं है. परिणामस्वरूप नोटबंदी के बाद अमीर से लेकर गरीब सब परेशान हैं.

गंगी गांव के राम सिंह, प्रेम सिंह और बचन सिंह रावत कहते है कि गंगी से 20 किमी दूर धुत्तू जाकर केवल 2 हजार उन्हें मिल रहे हैं. सर्दियों का मौसम है और खाने पीने की चीजें पहले से रखनी पड़ती हैं, क्योंकि बर्फबारी होने के बाद हालात काफी मुश्किल हो जाते हैं.

लाेकल माइक्रो फाइनेंसिंग

दरअसल पशुपालन और खेती ने यहां के लोगों को आत्मनिर्भर बनाया है. बाजारों से दूर प्रकृति की गोद में रहने के कारण यहां स्थानीय लोगों का जीने का खर्च काफी कम होता है.

यही वजह है कि स्थानीय लोगों के पास बचत में थोड़ा पैसा जमा होता रहा है. इसी पैसे को केदारघाटी और गंगी घाटी के लोगों को गंगी के लोग ब्याज पर देते रहे हैं.

यहां के किसी भी व्यक्ति को अगर अचानक पैसे की जरूरत पड़ जाए तो लोगों को गंगी गांव की याद आती है. सोमेश्वर भगवान लेन-देन में एक मध्यस्थ की भूमिका निभाते हैं तो देर सबेर पैसा वापस भी आ ही जाता है. स्थानीय स्तर पर गंगी एक तरह से माइक्रो फाइनेंसिंग की भूमिका निभाता आ रहा है.

साभार: प्रदेश18

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi