live
S M L

जेब पर हल्की या भारी: यूज्ड कार खरीदने का फैसला

अगर आप यूज्ड कार खरीदने के लिए लोन लेने की तैयारी में हैं पहले दुरुस्त करें अपना गणित

Updated On: Jan 25, 2017 01:24 PM IST

Pratima Sharma Pratima Sharma
सीनियर न्यूज एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
जेब पर हल्की या भारी: यूज्ड कार खरीदने का फैसला

सितंबर, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर - साल के चार महीने डिस्काउंट के नाम रहते हैं.

इस दौरान फेस्टिव सीजन होने के कारण हर चीज पर छूट की लूट होती है. फिर चाहे बात नए आईफोन की हो या नई कार की.

ब्रांड न्यू कार ही नहीं बल्कि एक और सेगमेंट में डिमांड तेजी से बढ़ रही है. यह सेगमेंट है यूज्ड कार.

अगर आपको पैसे की तंगी है और कार की जरूरत भी तो यह आपके लिए बेस्ट आॅप्शन है. राहत की बात यह है कि बैंक यूज्ड कार पर लोन भी देते हैं.

यूज्ड कार खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

अगर आप यूज्ड कार खरीदने के लिए लोन लेने की तैयारी में हैं तो आपको तीन बातों का ख्याल रखना होगा-

  1. ऑटो लोन का इंटरेस्ट रेट
  2. लोन की रकम
  3. लोन पीरियड, यानी आप कितने दिनों के लिए ऑटो लोन लेना चाहते हैं
ऑटो लोन पर इंटरेस्ट रेट की बात तो सब जानते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि यूज्ड कार पर आपको नई कार के मुकाबले ज्यादा इंटरेस्ट चुकाना पड़ता है.

यूज्ड कार पर इंटरेस्ट रेट नई कार के मुकाबले 5 से 7 पर्सेंट तक ज्यादा रहता है.

इसका सीधा मतलब यह है कि अगर आपको नई कार पर 12 से 13 पर्सेंट इंटरेस्ट चुकाना पड़ता है तो यूज्ड कार के लोन पर तकरीबन 18 पर्सेंट तक ब्याज चुकाना पड़ेगा.

UsedCar_for_Sale

इसके बाद आपको लोन की रकम का ध्यान रखना होगा.

अगर आप नई कार के लिए लोन लेने जाते हैं तो बैंक आपको दिल खोलकर लोन देते हैं लेकिन बात जब यूज्ड कार की हो तो उनकी मुट्ठी थोड़ी कम ही खुलती है.

यूज्ड कार के लिए बैंक ज्यादा से ज्यादा 70 से 80 पर्सेंट ही लोन देते हैं जबकि नई कार के लिए बैंक 90 पर्सेंट तक लोन देने के लिए तैयार रहते हैं.

ऐसे में अगर आप यूज्ड कार खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको अपनी गुल्लक तोड़नी पड़ सकती है.

तीसरी और सबसे अहम बात जिस पर ध्यान देने की जरूरत है वह है लोन पीरियड.

अमूमन नई कार के लिए बैंक 5 साल के लिए लोन देते हैं जबकि कुछ बैंक इसे बढ़ाकर 7 साल भी कर सकते हैं.

लेकिन यूज्ड कार के मामले में बैंक कुछ सतर्क होते हैं. ज्यादातर बैंक यूज्ड कार पर 3 साल तक का लोन ऑफर करते हैं.

अगर आपकी लकी रहे तो आपको 5 साल के लिए भी लोन मिल सकता है.

लोन पीरियड खासतौर पर दो बातों पर निर्भर करता है. पहली, कार की हालत कैसी है और दूसरी, यूज्ड कार की ऐज क्या है.

Used

अगर आप भी इन चार महीनों में यूज्ड कार खरीदने की तैयारी में हैं तो इन बातों पर गौर करना न भूलें.

आंकड़ों की बाजीगरी को समझने के बाद हम आपको यूज्ड कार पर लोन लेने की सलाह तो नहीं देंगे लेकिन यूज्ड कार खरीदने की सलाह जरूर देंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi