भारत को आजाद हुए सात दशक बीत चुके हैं लेकिन अब भी इस देश में कई सामाजिक बुराइयां महिलाओं को आजादी महसूस करने से रोकती हैं. समय-समय पर महिलाएं खुद इन विरोधों का अनोखे तरीके से सामना करती हैं जो इन बुराइयों को उनके सामने झुकने पर मजबूर कर देती हैं.
ऐसा ही एक कदम बिहार की राजधानी पटना के बाहरी हिस्से में बसे छोटे से गांव की महिलाओं ने भी उठाया. यहां महिलाओं ने एक समूह बना कर म्यूजिक बैंड बनाया है. 'सरगम बैंड' नाम का यह बैंड बिहार जैसे राज्य में सामाजिक बुराइयों को तोड़ रहा है.
सरगम बैंड से मिली पहचान
पटना के दानापुर में धिबरा गांव की 10 महिलाएं ‘सरगम बैंड’ की सदस्य हैं. इस बैंड में शामिल महिलाओं की उम्र करीब 30 साल है. महिलाओं का यह बैंड शादी और सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करता है.
इस बैंड की अगुवाई 'सुधा दीदी' के नाम से मशहूर सुधा वर्गीस करती हैं, जो 'नारी गूंज' नाम का एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) चलाती हैं. सुधा का कहना है कि रविदास समुदाय की ये महिलाएं खुद की खास पहचान बनाने में लगी हैं. और सरगम बैंड उनके लिए एक पहचान बनाने का जरिया है.
आसान नहीं समाज में बदलाव
समाज में इतना बड़ा बदलाव कभी भी आसान नहीं होता. सुधा को भी बैंड की शुरुआत करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. सुधा का कहना है, ‘2016 में मुझे यह विचार सूझा जब मैं रविदास समुदाय की महिलाओं के लिए काम कर रही थी. अधिकतर महिलाएं खेतिहर मजदूह थीं. मैं उनकी सामाजिक और आर्थिक तरक्की के बारे में सोचना चाहती थी.’
सुधा ने बताया, ‘जब मैंने धिबरी की महिलाओं के साथ अपने विचार साझा किए तब शुरुआत में कई चौंकाने वाली प्रतिक्रिया सामने आई. यह हैरान करने वाला नहीं था. किसी ने भी यहां महिलाओं के संगीत बैंड के बारे में नहीं सुना था. जो काम उन्हें करने के लिए कहा जा रहा था वह मर्दों का काम माना जाता है.’ हालांकि, सुधा ने बताया कि महिलाओं ने हिम्मत से काम लिया और अब तो वे दूसरे प्रयोग करने के लिए भी तैयार हैं.
रवींद्र बाबू ने वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी से मुलाकात की और आधिकारिक तौर पर उनकी पार्टी में शामिल हो गए हैं.
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने भी पुलवामा हमले की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें आतंकवाद के खिलाफ लड़ने में खुशी होगी
सोशल मीडिया यूजर्स ने शमिता को ट्रोल करते हुए लिखा है कि '' शमिता को तो लड़की का शुक्रिया कहना चाहिए कि कोई उनके साथ तस्वीर भी लेना चाहता है''
Chris Gayle Retirement: गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ कैरेबियाई टीम में वापसी के तुरंत बाद संन्यास की घोषणा की
भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिवसेना के बीच लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को सीटों के बंटवारे पर सहमति बन सकती है