live
S M L

प्रपोज़ डे 2018: लड़कियों के पास भी हैं इज़हार के कई रोमांटिक गाने

अगर आप अच्छा गाती हैं या कोई इंस्ट्रुमेंट बजा सकती हैं तो खुद भी इसका वीडियो बना लीजिए

Updated On: Feb 08, 2018 10:56 AM IST

FP Staff

0
प्रपोज़ डे 2018: लड़कियों के पास भी हैं इज़हार के कई रोमांटिक गाने

वैलेंटाइन वीक में 8 फरवरी को प्रपोज़ डे है. 14 फरवरी से पहले अगर कोई लड़की किसी लड़के से दिल की बात कहना चाहती है, उसके लिए हिंदी सिनेमा में कई अच्छे गाने हैं. आप चाहे तों रात 12 बजेते ये गाने व्हॉट्स्ऐप, फेसबुक मैसेंजर एसएमएस पर फॉरवर्ड कर सकती हैं. अगर आप अच्छा गाती हैं या कोई इंस्ट्रुमेंट बजा सकती हैं तो खुद भी इसका वीडियो बना लीजिए. चाहें तो लिरिक्स में थोड़ा फेरबदल कर गाने को थोड़ा खास बना दीजिए.

अगर तुम साथ हो

valentine prapose day 2018 romantic song tamasha agar tum saath ho

एआर रहमान का म्यूज़िक हमेशा लाजवाब रहता है. अल्का याग्निक की आवाज़ में तमाशा फिल्म का ये गाना तमाम दिलों को जीत चुका है.

ये मोह मोह के धागे

valentine prapose day 2018 romantic song moh moh ke dhaage

वरुण ग्रोवर के लिखे इस गाने ने नेशनल अवॉर्ड जीता है. दम लगा के हइशा का ये गाना सुकून के साथ प्रपोज़ करने के लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. और जिनकी शादी हो चुकी है, उनके लिए ये रोमांस करने का अच्छा मौका है.

मैं तेनु समझावां की

valentine prapose day 2018 romantic song maain tenu samjhaawan ki

अगर आपकी पसंद को पंजाबी गाने पसंद हैं तो हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया का ये गाना सबसे अच्छी पसंद है. प्रपोज़ करने के लिए शोर और डांस वाले गाने की जगह पंजाब का ये मीठा गाना बहुत अच्छा रहेगा.

हम दिल दे चुके सनम

valentine prapose day 2018 romantic song hum dil de chuke sanam

90 के दशक में बड़ा हुआ शायद ही कोई बच्चा हो जिसे ऐश्वर्या-सलमान वाली ये फिल्म न पसंद आई हो. इसका गाना, हम दिल दे चुके सनम तो सीधे-सीधे दिल की बात कह देता है. इसके आगे कुछ कहने की जरूरत ही नहीं रहती.

राब्ता एजेंट विनोद

valentine prapose day 2018 romantic song rabta

राब्ता शब्द का अर्थ संबंध होता है. एजेंट विनोद का ये गाना अपनी सीधी सरल मगर वजनदार लिरिक्स के चलते सीधे दिल में उतर जाता है. गाने के बोल क्लास के साथ प्रपोज़ करे के लिए बेहतर चॉइस हैं.

घनी बावरी

valentine prapose day 2018 romantic song ghani bawri

अगर आपको चटख, रंगबिरंगी चीज़ें पसंद हैं तो तनु वेड्स मनु रिटर्न्स का घनी बावरी गाना भी अच्छा है. स्वैग के साथ हंगामेदार इज़हारभी हो सकता है.

पिया तो से नैना लागे

valentine prapose day 2018 romantic song piya tose naina

पुरानी क्लासिकल पंसद वालों के लिए गाइड फिल्म का ये गाना बड़ा अच्छा ऑप्शन है जो किसी को डेडीकेट किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: प्रपोज़ डे 2018: वैलेंटाइन वीक में इन गानों से करिए लड़की से इज़हार

तो इस वैलेंटाइन डे या वैलेंटाइन वीक के प्रपोज़ डे को इन गानों के साथ खास बनाइए. वैसे लड़कियों के लिए इज़ाहार ए इश्क के गाने लड़कों की तुलना में कम हैं. मगर इसके बाद भी काफी ऐसे गाने हैं जो व्हॉट्सऐप पर फॉरवर्ड किए जा सकते हैं, मैसेज कोट्स की तरह भी भेजे जा सकते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi