वैलेंटाइन वीक में 8 फरवरी को प्रपोज़ डे है. 14 फरवरी से पहले अगर कोई लड़की किसी लड़के से दिल की बात कहना चाहती है, उसके लिए हिंदी सिनेमा में कई अच्छे गाने हैं. आप चाहे तों रात 12 बजेते ये गाने व्हॉट्स्ऐप, फेसबुक मैसेंजर एसएमएस पर फॉरवर्ड कर सकती हैं. अगर आप अच्छा गाती हैं या कोई इंस्ट्रुमेंट बजा सकती हैं तो खुद भी इसका वीडियो बना लीजिए. चाहें तो लिरिक्स में थोड़ा फेरबदल कर गाने को थोड़ा खास बना दीजिए.
अगर तुम साथ हो
एआर रहमान का म्यूज़िक हमेशा लाजवाब रहता है. अल्का याग्निक की आवाज़ में तमाशा फिल्म का ये गाना तमाम दिलों को जीत चुका है.
ये मोह मोह के धागे
वरुण ग्रोवर के लिखे इस गाने ने नेशनल अवॉर्ड जीता है. दम लगा के हइशा का ये गाना सुकून के साथ प्रपोज़ करने के लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. और जिनकी शादी हो चुकी है, उनके लिए ये रोमांस करने का अच्छा मौका है.
मैं तेनु समझावां की
अगर आपकी पसंद को पंजाबी गाने पसंद हैं तो हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया का ये गाना सबसे अच्छी पसंद है. प्रपोज़ करने के लिए शोर और डांस वाले गाने की जगह पंजाब का ये मीठा गाना बहुत अच्छा रहेगा.
हम दिल दे चुके सनम
90 के दशक में बड़ा हुआ शायद ही कोई बच्चा हो जिसे ऐश्वर्या-सलमान वाली ये फिल्म न पसंद आई हो. इसका गाना, हम दिल दे चुके सनम तो सीधे-सीधे दिल की बात कह देता है. इसके आगे कुछ कहने की जरूरत ही नहीं रहती.
राब्ता एजेंट विनोद
राब्ता शब्द का अर्थ संबंध होता है. एजेंट विनोद का ये गाना अपनी सीधी सरल मगर वजनदार लिरिक्स के चलते सीधे दिल में उतर जाता है. गाने के बोल क्लास के साथ प्रपोज़ करे के लिए बेहतर चॉइस हैं.
घनी बावरी
अगर आपको चटख, रंगबिरंगी चीज़ें पसंद हैं तो तनु वेड्स मनु रिटर्न्स का घनी बावरी गाना भी अच्छा है. स्वैग के साथ हंगामेदार इज़हारभी हो सकता है.
पिया तो से नैना लागे
पुरानी क्लासिकल पंसद वालों के लिए गाइड फिल्म का ये गाना बड़ा अच्छा ऑप्शन है जो किसी को डेडीकेट किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: प्रपोज़ डे 2018: वैलेंटाइन वीक में इन गानों से करिए लड़की से इज़हार
तो इस वैलेंटाइन डे या वैलेंटाइन वीक के प्रपोज़ डे को इन गानों के साथ खास बनाइए. वैसे लड़कियों के लिए इज़ाहार ए इश्क के गाने लड़कों की तुलना में कम हैं. मगर इसके बाद भी काफी ऐसे गाने हैं जो व्हॉट्सऐप पर फॉरवर्ड किए जा सकते हैं, मैसेज कोट्स की तरह भी भेजे जा सकते हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.